सागर। जिला पुलिस लाइन में आरक्षक पद पर पदस्थ राकेश पाटीदार के बेटे अजय पाटीदार ने कमाल किया है, 4 साल पहले एनडीए में चयन के बाद आज अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. शनिवार को देहरादून में आईएमए की पासिंग आउट परेड आरक्षक राकेश पाटीदार अपनी मां के साथ पहुंचे, जहां अपने बेटे को सेना में अफसर बनता देखने का उनका सालों पुराना सपना पूरा होने पर मां ने खुशी जाहिर की.
![army lieutenant ajay patidar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-03-police-driver-army-officer-pics-7208095_10122022224219_1012f_1670692339_897.jpg)
पुलिस में ड्राइवर के रूप में पदस्थ हैं लेफ्टिनेंट के पिता: पहले नेशनल डिफेंस अकादमी में चयन और फिर 4 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद अजय पाटीदार आज 9 पंजाब रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट पद पर पदस्थ हो गए, पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के पुत्र अजय पाटीदार का 2018 में एनडीए में चयन हुआ था. (Army Lieutenant Ajay Patidar) सैन्य प्रशिक्षण संस्थान पुणे में तीन साल और आईएमए देहरादून से एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने, इस खास मौके पर अजय के परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की. अजय के पिता राकेश पाटीदार ने सभी अधिकारियों और साथियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
![sagar police driver son ajay patidar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-03-police-driver-army-officer-pics-7208095_10122022224219_1012f_1670692339_148.jpg)
IMA की पीपिंग सेरेमनी में जांबाजों का दिखा जोश हाई, देखें वीडियो
बचपन से ही था आर्मी ज्वाइन करने का जुनून: अजय पाटीदार के पिता राकेश पाटीदार रतलाम जिले के जावरा तहसील के रहने वाले हैं और पेशे से किसान हैं. राकेश पाटीदार बताते हैं कि वह एक भूतपूर्व सैनिक है, मप्र पुलिस ज्वाइन करने के पहले सेना में थे. दिल्ली में उनकी पोस्टिंग के दौरान अजय बचपन में ही आर्मी में जाने का मन बना चुके थे, पांचवीं से मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई और बारहवीं के बाद एक साल घर पर रहकर एनडीए की तैयारी की. पासिंग आउट परेड में अजय के पिता, दादी और भाई देहरादून पहुंचे.
![ajay patidar became an officer in army lieutenant in punjab police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-03-police-driver-army-officer-pics-7208095_10122022224219_1012f_1670692339_899.jpg)