सागर। सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए खेत में बने एक कच्चे मकान से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने की सामग्री भी मौके से बरामद की गई है.
नकली शराब बनाकर ग्रामीणों को सप्लाई की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर सीएसपी अमृता दिवाकर के नेतृत्व में बहेरिया पुलिस ने बेलखादर गांव के एक खेत में बने कच्चे घर में दबिश देकर कार्रवाई की. जहां सैनिटाइजर से नकली शराब बनाने की सामग्री मिली, एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जो कार्रवाई की गई है, उसमे 5 पेटी सैनिटाइजर, सैनिटाइजर से भरे 3 कैंपर, लेवल, सैनिटाइजर से बनी 150 पाव नकली शराब भी जब्त की गई है.