ETV Bharat / state

Sagar OBC Mahasabha Protest: ओबीसी महासभा ने निकाली सत्याग्रह पदयात्रा, सरकार के खिलाफ भरी हुंकार - outcry against government

सागर में ओबीसी महासभा ने सत्याग्रह पदयात्रा निकाली है. ओबीसी अपने हक के लिए रैली निकाली है. सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है.

Sagar OBC Mahasabha Protest
सागर में ओबीसी महासभा प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:47 PM IST

ओबीसी महासभा ने निकाली सत्याग्रह पदयात्रा

सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस आदिवासी व दलित वोट बैंक पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में 52 फीसदी और बुंदेलखंड में 68 फीसदी ओबीसी आबादी इन चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी. इसी कड़ी में ओबीसी महासभा ने चुनाव के पहले ओबीसी वर्ग को उसकी ताकत का एहसास कराई है. ओबीसी अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा की शुरूआत ओरछा के रामराजा सरकार के दर्शन के साथ की है. 25 जून को शुरू हुई ये यात्रा फिलहाल बुंदेलखंड में भ्रमण कर रही है. यात्रा की अगुवाई कर रहे ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य लोकेन्द्र गुर्जर का कहना है कि " एमपी विधानसभा 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में ओबीसी इस देश के राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का एहसास कराएगी."

जातिगत जनगणना प्रमुख मांग, आबादी के हिसाब से मिले हक: निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित रामराजा सरकार के मंदिर से 25 जून को शुरू हुई. ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा दमोह जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस सत्याग्रह के जरिए ओबीसी महासभा के लोग गांव-गांव में पिछड़ा वर्ग के लोगों को इकट्ठा कर चौपाल और अन्य दूसरे कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी ताकत का एहसास करा रहे हैं. ओबीसी महासभा की प्रमुख मांग जातिगत जनगणना है और जातिगत जनगणना में जिस वर्ग का जितना प्रतिशत हो, उस हिसाब से उसे अधिकार दिए जाने की पैरवी ओबीसी महासभा कर रही है. ओबीसी महासभा का कहना है कि "सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले 4 राज्यों के चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले हम ओबीसी वर्ग को जागृत कर उसकी ताकत के बारे में बता रहे हैं. हम 2023 और 2024 के चुनाव के पहले जनजागरण के जरिए लोगों को बता रहे हैं कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे. कोई भी राजनीतिक दल हमारी बात नहीं सुनेगा. पिछले 70 सालों से हमारी मांगों को लेकर ना तो कांग्रेस ने कोई ठोस पहल की है और ना ही भाजपा ने हमारी मांग को पूरा किया है.

ये भी पढ़ें

क्या कहना है ओबीसी महासभा का : ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य लोकेन्द्र गुर्जर का कहना है कि "चुनावी साल में ओबीसी के हक के लिए ओबीसी महासभा ने सत्याग्रह पदयात्रा की शुरूआत की है. ओरछा में भगवान रामराजा सरकार के दर्शन के साथ 25 जून को शुरू हुई. पदयात्रा दमोह जिले की सीमा में प्रवेश कर गयी है. गौरतलब है कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा विगत कई सालों से ओबीसी के हक की लड़ाई लड़ रहा है. चाहे पंचायत चुनाव में आरक्षण की बात आई तो ओबीसी महासभा ने लड़ाई लड़ी. जब मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात आई तो ओबीसी महासभा ने लाड़ई लड़ी.

ओबीसी महासभा ने दी चेतावनी: ओबीसी महासभा चाहता है कि जो ओबीसी की 92 जातियां है, सब एक होकर एक मंच पर आएं और सिर्फ ओबीसी के लिए बात करें. वो ओबीसी के ही विधायक बनाकर भेजें, ओबीसी के ही सांसद भेंजे. जो 70 साल ओबीसी की जातिगत जनगणना की मांग को कोई भी पार्टी की सरकार पूरी नहीं कर पा रही है, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो. ये बात सब करते हैं कि हम ओबीसी का भला करेंगे, जब देने की बात आती है, तो कोई नहीं देना चाहता है, सिर्फ वोट लेना चाहते हैं तो ओबीसी महासभा ने सोच लिया कि इस बार हम उसी के साथ रहेंगे. उसी को विधानसभा और लोकसभा पहुंचाएंगे. जो ओबीसी की लड़ाई लड़ेगा और ओबीसी की बात करेगा. क्योंकि ओबीसी अब समझदार हो गया है. अब ओबीसी के साथ छल नहीं कर सकते हैं. ओबीसी को बेवकूफ नहीं समझिए. ओबीसी महासभा गांव-गांव जाकर जनजागरण का काम कर रहे हैं. उसका असर 2023और 2024 में नजर आएगा.

ओबीसी महासभा ने निकाली सत्याग्रह पदयात्रा

सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस आदिवासी व दलित वोट बैंक पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में 52 फीसदी और बुंदेलखंड में 68 फीसदी ओबीसी आबादी इन चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी. इसी कड़ी में ओबीसी महासभा ने चुनाव के पहले ओबीसी वर्ग को उसकी ताकत का एहसास कराई है. ओबीसी अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा की शुरूआत ओरछा के रामराजा सरकार के दर्शन के साथ की है. 25 जून को शुरू हुई ये यात्रा फिलहाल बुंदेलखंड में भ्रमण कर रही है. यात्रा की अगुवाई कर रहे ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य लोकेन्द्र गुर्जर का कहना है कि " एमपी विधानसभा 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में ओबीसी इस देश के राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का एहसास कराएगी."

जातिगत जनगणना प्रमुख मांग, आबादी के हिसाब से मिले हक: निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित रामराजा सरकार के मंदिर से 25 जून को शुरू हुई. ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा दमोह जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस सत्याग्रह के जरिए ओबीसी महासभा के लोग गांव-गांव में पिछड़ा वर्ग के लोगों को इकट्ठा कर चौपाल और अन्य दूसरे कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी ताकत का एहसास करा रहे हैं. ओबीसी महासभा की प्रमुख मांग जातिगत जनगणना है और जातिगत जनगणना में जिस वर्ग का जितना प्रतिशत हो, उस हिसाब से उसे अधिकार दिए जाने की पैरवी ओबीसी महासभा कर रही है. ओबीसी महासभा का कहना है कि "सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले 4 राज्यों के चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले हम ओबीसी वर्ग को जागृत कर उसकी ताकत के बारे में बता रहे हैं. हम 2023 और 2024 के चुनाव के पहले जनजागरण के जरिए लोगों को बता रहे हैं कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे. कोई भी राजनीतिक दल हमारी बात नहीं सुनेगा. पिछले 70 सालों से हमारी मांगों को लेकर ना तो कांग्रेस ने कोई ठोस पहल की है और ना ही भाजपा ने हमारी मांग को पूरा किया है.

ये भी पढ़ें

क्या कहना है ओबीसी महासभा का : ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य लोकेन्द्र गुर्जर का कहना है कि "चुनावी साल में ओबीसी के हक के लिए ओबीसी महासभा ने सत्याग्रह पदयात्रा की शुरूआत की है. ओरछा में भगवान रामराजा सरकार के दर्शन के साथ 25 जून को शुरू हुई. पदयात्रा दमोह जिले की सीमा में प्रवेश कर गयी है. गौरतलब है कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा विगत कई सालों से ओबीसी के हक की लड़ाई लड़ रहा है. चाहे पंचायत चुनाव में आरक्षण की बात आई तो ओबीसी महासभा ने लड़ाई लड़ी. जब मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात आई तो ओबीसी महासभा ने लाड़ई लड़ी.

ओबीसी महासभा ने दी चेतावनी: ओबीसी महासभा चाहता है कि जो ओबीसी की 92 जातियां है, सब एक होकर एक मंच पर आएं और सिर्फ ओबीसी के लिए बात करें. वो ओबीसी के ही विधायक बनाकर भेजें, ओबीसी के ही सांसद भेंजे. जो 70 साल ओबीसी की जातिगत जनगणना की मांग को कोई भी पार्टी की सरकार पूरी नहीं कर पा रही है, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो. ये बात सब करते हैं कि हम ओबीसी का भला करेंगे, जब देने की बात आती है, तो कोई नहीं देना चाहता है, सिर्फ वोट लेना चाहते हैं तो ओबीसी महासभा ने सोच लिया कि इस बार हम उसी के साथ रहेंगे. उसी को विधानसभा और लोकसभा पहुंचाएंगे. जो ओबीसी की लड़ाई लड़ेगा और ओबीसी की बात करेगा. क्योंकि ओबीसी अब समझदार हो गया है. अब ओबीसी के साथ छल नहीं कर सकते हैं. ओबीसी को बेवकूफ नहीं समझिए. ओबीसी महासभा गांव-गांव जाकर जनजागरण का काम कर रहे हैं. उसका असर 2023और 2024 में नजर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.