सागर। जिले के रहली कस्बे में स्थित यीशु भवन से मंडला जिले की एक नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस को लड़की के बारे में अहम सुराग मिले हैं. दरअसल, पुलिस ने यीशु भवन में हुई पूछताछ और नाबालिग के मोबाइल की काॅल डिटेल्स का विश्लेषण कर अहम सुराग हासिल किया है. सूत्रों की मानें तो सुराग मिलने के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर नाबालिग की तलाश के लिए रवाना कर दी है. बता दें इस मामले में लड़की के पिता ने मंडला के घुघरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी केस डायरी रहली पुलिस को सौंप दी गई. इसके बाद पुलिस ने यीशु भवन पहुंचकर पूछताछ की और अहम सुराग मिले हैं. पुलिस जल्द मामले के खुलासे की बात कर रही है.
ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार रहली स्थित यीशु भवन में एक साल पहले आई मंडला की नाबालिग लड़की के लापता होने की केस डायरी घुघरी थाना से रहली थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने यीशु भवन पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से लापता नाबालिग के बारे में पूछताछ की और नाबालिग से संबंधित जानकारी इकट्ठा की. पुलिस को जानकारी मिली है कि नाबालिग मंडला जिले के घुघरी थाना के कुंटी ददरगांव की रहने वाली है. नाबालिग जून 2022 में रहली के यीशु भवन पहुंची थी, यहां रहकर वो 12वीं की पढ़ाई कर रही थी. यीशु भवन से पुलिस को जानकारी मिली है कि "26 मई 2023 को 12वीं का रिजल्ट आते ही वह गायब हो गई और यीशु भवन ने इसकी जानकारी 27 मई को नाबालिग के पिता को फोन पर दी कि आपकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई. पिता ने नाबालिग के घर आने का सोचकर दो दिन इंतजार किया. जब बेटी घर नहीं पहुंची, तो घुघरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और राज्य बाल संरक्षण आयोग में शिकायत की."
कैसे रहली के यीशु भवन पहुंची नाबालिगः नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया है कि "वह पहले मंडला के मदनपुर चर्च में रहकर खाना बनाती थी और 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी, जहां उसने अपने चाचा से पढ़ाई में मन नहीं लगने की बात कहकर काम करने की इच्छा जताई. तब चाचा ने रहली के यीशु भवन में बातकर 13 जून 2022 को नाबालिग के पिता के घर भेजा, जहां से वह रहली के यीशु भवन आ गई. यीशु भवन में रहते हुए नाबालिग की पिता से फोन पर बात होती थी. उसने पिता को खाना बनाने के बारे में बताया और एक बार घर पर 3 हजार रुपये भी भेजे थे".
ये भी पढ़ें :- |
जल्द ही मामले का होगा निराकरणः इस मामले पर एसडीओपी अशोक चौरसिया का कहना है कि "इस मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का निराकरण होगा."