सागर। जिले के राहतगढ़ कस्बे में मीजल्स बीमारी का प्रकोप देखने के लिए मिला है. इस बीमारी से प्रभावित वार्डों का निरीक्षण करने जिला कलेक्टर दीपक आर्य राहतगढ़ पहुंचे, उन्होंने 10 से लेकर 13 वार्ड तक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीजल्स से प्रभावित बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण करने और नगर पालिका को सभी वार्डों में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगने वाले मीजल्स टीकाकरण में सहयोग करें और सभी बच्चों का टीकाकरण कराए.
समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देशः कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के बाद कम से कम 30 मिनट तक बच्चों की परिस्थिति को देखना पड़ता है. इसके लिए शिविर लगाएं एवं उनको ऑब्जर्वेशन में रखकर टीकाकरण करें. वार्डों में भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उनके निराकरण के संबंध में तत्काल निर्देश दिए. कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं लगातार मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करें. कलेक्टर ने कहा कि वार्डों में जहां-जहां पानी भरे होने की स्थिति है. उसके लिए निकासी व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि नगर के वार्ड 12 में बीते दिनों बच्चों में मीजल्स के लक्षण देखे गए थे. साथ ही उन्होंने सीएमओ को आदेशित किया कि नगर में गंदगी ना रहे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही जहां पर पानी बह रहा है, वहां पर सड़कों नालियों का निर्माण किया जाए.
ये भी पढ़ें:- |
16 अप्रैल को विशेष टीकाकरण शिविरः राहतगढ़ कस्बे के वार्ड 12 में पिछले कई दिनों से मीजल्स से पीड़ित बच्चों के लिए जानकारी मिल रही थी. धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ने लगी, तब जाकर प्रशासन और स्वास्थ्य अमला जागा है. अब 16 अप्रैल को विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर बच्चों को टीके लगाए जाएंगे.