सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुआ नामांकन दाखिल करने का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है. सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से आज शिवराज सरकार की राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत में सादगी के साथ नामांकन दाखिल किया और भरोसा जताया कि सुरखी विधानसभा उनके लिए परिवार जैसा है. इस बार उनके परिवार के सदस्य उन्हें भारी मतों से जिताएंगे, हर बार से ज्यादा जीत का अंतर होगा. वही नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे को दिन में सपना देखने की बात कहते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों से सरकार बनाने जा रही है.
पत्नी और बेटे के साथ किया नामांकन दाखिल: आज नवरात्रि की नवमी के मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री और सुरखी से भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत भी मौजूद थे। गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में अपना नाम निर्देशन आवेदन जमा किया. सागर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी राहतगढ़ अशोक सेन के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया.
ये भी पढ़ें... |
कमलनाथ देख रहे सरकार बनाने का सपना: सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सुरखी के मतदाता जानता नहीं हमारा एक परिवार हैं और हमारे परिवार का आशीर्वाद हमारे मतदाताओं का आशीर्वाद हमारे साथ हर बार रहा है. इस बार यह तय की सुरखी जीत का अंतर और भी बढ़ाने वाली है. मैं सुरखी के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं, जो बन सका है, वह विकास किया है. आगे भी हमारी तरफ से कोई चूक नहीं होगी, मैं हमेशा सुरखी विधानसभा के लिए खड़ा हूं. मैं चाहता हूं कि सुरखी विकसित क्षेत्र बने. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ दिन में सपना देख रहे हैं. भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है और 150 से ज्यादा सीटें आने वाली हैं. पीएम मोदी एक सर्वमान्य नेता हैं. पूरे देश में उनकी स्वीकार्यता है और मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है.