सागर। बीना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया. आरपीएफ जवानों की फुर्ती से महिला की जान बची. यह घटना स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला बीना की रहने वाली है और भोपाल जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी. इसी दौरान मेमू ट्रेन चलने लगी. ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में महिला अपना संतुलन खो बैठी. आरपीएफ जवानों की सतर्क निगाहों व फुर्ती से महिला पूरी तरह से सुरक्षित है. उसे मामूली चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ जवानों की दिल खोलकर सराहना की.
महिला का पैर ट्रेन में फंसा : बीना रेलवे जंक्शन पर ये घटना गुरुवार की है. बीना की रहने वाली आयशा खानम भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी, लेकिन इस दौरान बीना-भोपाल मेमू ट्रेन चलने लगी. ट्रेन पकड़ने की कोशिश में आयशा खानम संतुलन खो बैठी और गिर गयी. लेकिन उनका पैर ट्रेन में फंसा रहा और ट्रेन धीरे-धीरे करके गति पकड़ती जा रही थी. ऐसे में महिला ट्रेन के साथ घिसटती जा रही थी. महिला काफी कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका पर ट्रेन में फंसा हुआ था और वह निकल नहीं पा रही थी. ऐसे में महिला ने चिल्लाना शुरू किया.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
रेलवे लगातार देता है हिदायत : इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों की नजर ट्रेन के साथ घिसट रही महिला पर पड़ी और उन्होंने तत्काल महिला को पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया. आरपीएफ के जवान ऋषि कुमार और आरक्षक जितेंद्र सिंह ने ट्रेन के साथ घिसट रही महिला की जान बचाने का काम किया, उनकी इस कोशिश पर रेलवे और आरपीएफ ने उनकी सराहना की है. महिला का प्राथमिक उपचार और कोई गंभीर चोट ना होने के कारण उसकी सहमति से अगली ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना किया गया. वहीं, रेलवे का कहना है कि यात्रियों को लगातार समझाइए दी जाती है कि वह चढ़ती ट्रेन में ना तो चढ़ें और ना उतरें, क्योंकि कोई भी गंभीर हादसा घट सकता है.