सागर। जिले में एक युवक की जीप से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. यहां मकरोनिया चौराहे पर हंगामा चलता रहा. जब प्रशासन ने आरोपी भाजपा नेता की होटल पर बुलडोजर चलाया ( Bulldozer runs on Sagar BJP leader hotel) तब मृतक के परिजन युवक के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए. इस मामले में पुलिस द्वारा भाजपा परिवहन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मिश्री गुप्ता सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये है मामला: मकरोनिया थाना प्रभारी एम के जगैत ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से जानकारी मिली थी कि लड़ाई झगड़े में घायल होकर कुछ लोग जिला अस्पताल इलाज कराने आए थे. जहां एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. घटनाक्रम के बारे में सोनू यादव ने पुलिस को बताया है कि-
गुरुवार रात करीब 10:30 बजे मैं अपने घर पर था. तभी मेरे चचेरे भाई का फोन आया, जो प्रकाश डेरी चलाता है कि मिश्री गुप्ता और उसके परिवार के 7-8 लोग डेरी पर आकर झगड़ा कर रहे हैं. मैं तत्काल मोटरसाइकिल से जगदीश यादव को लेकर डेरी पर पहुंचा. तो वहां पर मिश्री गुप्ता और उसके साथ करीब 7 लोग मारपीट और गाली गलौज कर रहे थे. मैंने और जगदीश यादव ने उन सभी को झगड़ा करने से मना किया, तो सभी ने हम दोनों के साथ लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट की. तभी हमारे कुछ परिचित लोग वहां गए और हम लोगों को बचाना चाहा, तो उन लोगों के साथ भी लोगों ने मारपीट की और सभी बोलने लगे कि आज इन लोगों को खत्म कर दो.
MP Satna मासूम बच्ची को अगवा कर रेप व हत्या करने के आरोपी को जेल भेजा, मकान पर चला बुलडोजर
-मैं और जगदीश यादव अपनी जान बचाकर मकरोनिया चौराहे तरफ भागने लगे, तो लवी गुप्ता ने अपनी काली रंग की थार जीप से हम लोगों को मारने के लिए ऊपर चढ़ाने लगा, तो मैंने कूद कर अपनी जान बचाई. तभी गाड़ी जगदीश यादव के ऊपर चढ़ गई. जिससे उसका चेहरा और सर कुचल गया. रवि गुप्ता गाड़ी चढ़ाने के बाद भाग गया और उसके परिवार के दूसरे लोग हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. हम लोग तत्काल जगदीश यादव को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की होटल पर चला बुलडोजर तब माने परिजन: युवक जगदीश यादव की मौत के बाद आज उसके परिजन और यादव समाज के लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर जाम कर दिया और आरोपी भाजपा नेता की अवैध होटल पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए. हंगामा करीब 5 घंटे चलता रहा, आखिरकार प्रशासन को भाजपा नेता की होटल पर बुलडोजर चलाना पड़ा. तब जाकर मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए. एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में मिश्री गुप्ता सहित आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मिश्री गुप्ता की होटल पर अवैध निर्माण को हटाया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है.