ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने बैतूल हादसे को बताया दुखद घटना, कहा- मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है सरकार - परिवहन मंत्री ने बैतूल हादसे को कहा दुखद

मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैतूल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 15-15 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है. सरकरा मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़ी है. इस मामले में जांच के भी आदेश दे दिये गए हैं. प्राथमिक तौर पर गलती टवेरा की ड्राइवर की नजर आ रही है, बस पूरी तरह से खाली थी,उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर थे.  (Betul bus accident) (Govind Singh Rajput on betul bus accident)

Govind Singh Rajput on betul bus accident
बैतूल हादसे पर बोले परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 1:00 PM IST

सागर। बैतूल में सड़क हादसे में 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ''मृतकों के परिजनों को तत्काल 15-15 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है. सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री से बात करके कोशिश की जाएगी कि मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की मदद की जाए''.

परिवहन मंत्री ने बैतूल हादसे पर जताया दुख

कैसे हुआ हादसा: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि ''बैतूल से परगासपुरा रोड पर झल्लार के पास ये घटना हुई है. बस और टवेरा गाड़ी की भिड़ंत में 11 मजदूरों की मौत हो गई है. निश्चित तौर पर घटना काफी दुखद है. हादसे में मौत का शिकार हुए मजदूर महाराष्ट्र से मजदूरी कर अपने गांव मेंहदगाव और चिखलाई आ रहे थे. घटना रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच की है. मैंने वहां के कलेक्टर और आरटीओ से चर्चा की है, तो उन्होंने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया है कि टवेरा का ड्राइवर गलत साइड से गाड़ी चला रहा था, हो सकता है उसको नींद आ गई हो या फिर कोई दूसरा कारण हो. टवेरा में सवार कोई भी व्यक्ति बच नहीं सका है. प्राथमिक तौर पर गलती टवेरा की ड्राइवर की नजर आ रही है, बस पूरी तरह से खाली थी,उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर थे''.

MP Road Accident: ड्राइवर को आई झपकी, पल भर में बच्चों समेत 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील

मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करेंगे: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि ''घटना काफी दुखद है, इसमें 6 पुरुष, 3 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हुई है. मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं और फिलहाल मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई है, मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा और कोशिश करूंगा कि मृतकों के परिजनों को कम से कम चार- चार लाख रुपए की मदद की जाए. सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है''.

(Betul bus accident) (Govind Singh Rajput on betul bus accident) (Government stands with families of deceased)

सागर। बैतूल में सड़क हादसे में 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ''मृतकों के परिजनों को तत्काल 15-15 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है. सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है और मुख्यमंत्री से बात करके कोशिश की जाएगी कि मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की मदद की जाए''.

परिवहन मंत्री ने बैतूल हादसे पर जताया दुख

कैसे हुआ हादसा: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि ''बैतूल से परगासपुरा रोड पर झल्लार के पास ये घटना हुई है. बस और टवेरा गाड़ी की भिड़ंत में 11 मजदूरों की मौत हो गई है. निश्चित तौर पर घटना काफी दुखद है. हादसे में मौत का शिकार हुए मजदूर महाराष्ट्र से मजदूरी कर अपने गांव मेंहदगाव और चिखलाई आ रहे थे. घटना रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच की है. मैंने वहां के कलेक्टर और आरटीओ से चर्चा की है, तो उन्होंने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया है कि टवेरा का ड्राइवर गलत साइड से गाड़ी चला रहा था, हो सकता है उसको नींद आ गई हो या फिर कोई दूसरा कारण हो. टवेरा में सवार कोई भी व्यक्ति बच नहीं सका है. प्राथमिक तौर पर गलती टवेरा की ड्राइवर की नजर आ रही है, बस पूरी तरह से खाली थी,उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर थे''.

MP Road Accident: ड्राइवर को आई झपकी, पल भर में बच्चों समेत 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील

मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करेंगे: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि ''घटना काफी दुखद है, इसमें 6 पुरुष, 3 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हुई है. मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं और फिलहाल मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई है, मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा और कोशिश करूंगा कि मृतकों के परिजनों को कम से कम चार- चार लाख रुपए की मदद की जाए. सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है''.

(Betul bus accident) (Govind Singh Rajput on betul bus accident) (Government stands with families of deceased)

Last Updated : Nov 4, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.