ETV Bharat / state

सागर के दिव्यांशु गुप्ता का कमाल, एमपी सिविल जज परीक्षा में 4th रैंक - divyanshu secured 4th position

सागर के दिव्यांशु गुप्ता ने मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है. वे इसके पहले ऐसा ही मुकाम बिहार सिविल जज परीक्षा में भी प्राप्त चुके हैं. इस परीक्षा में दिव्यांशु गुप्ता मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे थे. मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में सागर विश्वविद्यालय के 8 विद्यार्थी भी सफल रहे हैं. इनमें से 6 छात्राएं हैं.

MP Civil Judge Exam
एमपी सिविल जज परीक्षा
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 12:05 PM IST

सागर। दिव्यांशु गुप्ता ने मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में शहर का नाम रोशन किया है. दिव्यांशु ने इस परीक्षा की ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. दिव्यांशु के पिता आनंद मुकुंद गुप्ता सागर स्थित इम्मानुएल स्कूल में प्राचार्य हैं जबकि मां श्रीमती अनीता गुप्ता रजाखेड़ी स्कूल में शिक्षक हैं. उनके दादाजी बालमुकुंद गुप्ता सेवानिवृत हेडमास्टर हैं. दिव्यांशु ने स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 से पूरी की है. उन्होंने लॉ ऑनर्स की डिग्री पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से प्राप्त की है.

राष्ट्रीय कव्वाली प्रतियोगिता में सागर विश्वविद्यालय के छात्रों का कमाल, हासिल किया दूसरा स्थान

दो दिन पहले पटना में सिविल जज के पद पर ज्वॉइन किया : दिव्यांशु गुप्ता का चयन बिहार न्यायिक सेवा में भी हो चुका है. बिहार सिविल जज परीक्षा में दिव्यांशु ने मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया था. खास बात ये है कि चार महीने पहले ही उनका चयन हुआ था. दो दिन पहले उन्होंने पटना में सिविल जज के पद पर ज्वॉइनिंग दी है. दिव्यांशु की इस दोहरी सफलता पर उनके परिजन खासे खुश हैं. वे इस सफलता का श्रेय दिव्यांशु की मेहनत और लगन को देते हैं. उनके पिता आनंद मुकुंद गुप्ता ने कहा, 'दिव्यांशु बचपन से ही पढ़ाई में तेज था. कम उम्र में ही उसने अपना लक्ष्य तय कर लिया था. इसी के अनुसार उसने तैयारी की.'

इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव, सागर में बोलीं- 'जय सियाराम'

8 अन्य चयनित उम्मीदवारों में 6 लड़कियां : सागर स्थित डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग के 8 छात्रों ने भी मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में सफलता हासिल की है. खास बात ये है कि चयनित 8 छात्रों में से 6 लड़कियां हैं. इनके नाम ऋतंभरा, सृष्टि कुशवाहा, एका सोनी, पलक प्रजापति, आकांक्षा गर्ग और मानसी अग्निहोत्री हैं. दो छात्र शत्रुघ्न आठिया और कार्तिक डेहरिया हैं.

सागर। दिव्यांशु गुप्ता ने मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में शहर का नाम रोशन किया है. दिव्यांशु ने इस परीक्षा की ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. दिव्यांशु के पिता आनंद मुकुंद गुप्ता सागर स्थित इम्मानुएल स्कूल में प्राचार्य हैं जबकि मां श्रीमती अनीता गुप्ता रजाखेड़ी स्कूल में शिक्षक हैं. उनके दादाजी बालमुकुंद गुप्ता सेवानिवृत हेडमास्टर हैं. दिव्यांशु ने स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 से पूरी की है. उन्होंने लॉ ऑनर्स की डिग्री पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से प्राप्त की है.

राष्ट्रीय कव्वाली प्रतियोगिता में सागर विश्वविद्यालय के छात्रों का कमाल, हासिल किया दूसरा स्थान

दो दिन पहले पटना में सिविल जज के पद पर ज्वॉइन किया : दिव्यांशु गुप्ता का चयन बिहार न्यायिक सेवा में भी हो चुका है. बिहार सिविल जज परीक्षा में दिव्यांशु ने मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया था. खास बात ये है कि चार महीने पहले ही उनका चयन हुआ था. दो दिन पहले उन्होंने पटना में सिविल जज के पद पर ज्वॉइनिंग दी है. दिव्यांशु की इस दोहरी सफलता पर उनके परिजन खासे खुश हैं. वे इस सफलता का श्रेय दिव्यांशु की मेहनत और लगन को देते हैं. उनके पिता आनंद मुकुंद गुप्ता ने कहा, 'दिव्यांशु बचपन से ही पढ़ाई में तेज था. कम उम्र में ही उसने अपना लक्ष्य तय कर लिया था. इसी के अनुसार उसने तैयारी की.'

इजरायल के पर्यटकों में दिखा बुंदेली के प्रति लगाव, सागर में बोलीं- 'जय सियाराम'

8 अन्य चयनित उम्मीदवारों में 6 लड़कियां : सागर स्थित डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग के 8 छात्रों ने भी मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में सफलता हासिल की है. खास बात ये है कि चयनित 8 छात्रों में से 6 लड़कियां हैं. इनके नाम ऋतंभरा, सृष्टि कुशवाहा, एका सोनी, पलक प्रजापति, आकांक्षा गर्ग और मानसी अग्निहोत्री हैं. दो छात्र शत्रुघ्न आठिया और कार्तिक डेहरिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.