सागर। जिले के खुरई क्षेत्र में 24 अगस्त को बरोदिया नौनागिर गांव में 18 साल के नितिन अहिरवार को गांव के दबंगों ने लाठियों-डंडों से हत्या कर दी थी. इस मामले में जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस ने जहां मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार भी पुलिस और प्रशासन पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहा है. बता दें कि गांव के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास गांव की दबंगों ने हत्या कर दी थी. जब नितिन की मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो दबंगों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा.
घर का सामान तहस-नहस किया : इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर को तहस-नहस कर गृहस्थी के समान को बर्बाद कर दिया था. इस घटना के बाद जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े किए, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांच दल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा था. इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह को चुनौती देते हुए स्थानीय विधायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी.
क्या आरोप हैं पीड़ित परिवार के : मृतक युवक नितिन अहिरवार की बहन ने पुलिस व प्रशासन पर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में हमने जिन आरोपियों के नाम बताए हैं, उनको बचाने का काम पुलिस कर रही है और एफआईआर में उनके नाम दर्ज नहीं किए गए. आरोपियों ने हमारे मकान को तहस-नहस कर दिया और हम अपने भाई का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे तो जिला कलेक्टर दीपक आर्य हमारे पास पहुंचे थे और लिखित में दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन नहीं की गई.