सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव में बहू ने अपने चाचा ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू पेट में लगने से चाचा ससुर गंभीर घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही बहू शादी कर ससुराल आई थी. गांव की जगह सागर में रहने की जिद कर रही थी. जिसे समझाइश देने के लिए चाचा ससुर गांव पहुंचे थे. रात में सोते वक्त बहू ने चाचा ससुर पर चाकू से हमला कर दिया.
क्या है मामला: बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कंदवा गांव के निवासी अंशुल जैन की शादी 23 नवंबर 2022 को दमोह जिले की पथरिया की रहने वाली रितु जैन से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही रितु ने ससुराल में विवाद करना शुरू कर दिया. उसने ससुराल में रहकर स्कूटी और कार खरीदवा ली. इसके बाद वह गांव में नहीं रहने की बात को लेकर झगड़ा करने लगी. बहू का कहना था कि उसे गांव में नहीं रहना है, वह सागर में रहकर पढ़ाई करेगी. इसी बात को लेकर रोजाना ससुराल में झगड़ा करती थी. झगड़े की जानकारी मिलने पर चाचा ससुर चक्रेश जैन बहु को समझाने गांव पहुंचे थे.
जब पिता ने ही अपनी बेटी का सुहाग उजाड़ने की कोशिश , जानें कहां का क्या है मामला
बहू ने चाचा ससुर पर किया हमला: चाचा ससुर ने बहू रितु को समझाइश दी, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही. विवाद ज्यादा बढ़ जाने पर ससुराल वालों ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहू को समझाइश देकर विवाद तो शांत करा दिया और पुलिस भी वापस चली गई. पुलिस के जाने के बाद परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. चाचा ससुर रात हो जाने के कारण गांव में ही रुक गए तो देर रात बहू रितु उठी और सोते हुए चाचा ससुर चक्रेश जैन पर चाकू से हमला कर दिया. चक्रेश की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे. घायल हालत में चाचा ससुर चक्रेश जैन को बंडा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव में ये मामला सामने आया है. जिसमें बहू के खिलाफ चाचा पर चाकू से हमले करने का अपराध पंजीबद्ध हुआ है. आरोपी बहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.