ETV Bharat / state

सागर में जहरीला बीज खाने से कई बच्चे बीमार, चार की हालत बिगडी, जिला अस्पताल में भर्ती

Sagar Childrens Fell ill: सागर में रतनजोत बीज खाने से करीब 12 छात्रों की तबीयत खराब हो गई है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sagar Childrens Fell ill
रतनजोत बीज खाने से बच्चे बीमार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 4:12 PM IST

रतनजोत बीज खाने से बच्चे बीमार

सागर। जिले की नरयावली तहसील के लुहारी गांव में एक प्राइमरी स्कूल के दर्जन भर से ज्यादा बच्चों ने छुट्टी के बाद रतनजोत का बीज खा लिया. जिसमें बच्चों को तबीयत बिगड़ गयी. बच्चों को पहले पेट में जलन की शिकायत हुई और इसके बाद बच्चे उल्टियां करने लगे. आनन-फानन में बच्चों के परिजन इलाज के लिए नरयावली स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चार बच्चों की हालत गंभीर होने की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों की टीम को नरयावली के लुहारी गांव भेजा. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं जिला कलेक्टर ने एक स्वास्थय परीक्षण दल आज लुहारी गांव भेजा है.

क्या है मामला: दरअसल शुक्रवार शाम को नरयवाली तहसील के लुहारी गांव में तब हडकंप मच गया. जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चे पेट में जलन की शिकायत के साथ-साथ उल्टियां करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार लुहारी की प्राथमिक शाला के बच्चों ने स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय रतनजोत के बीज खा लिए. थोड़ी देर में बच्चों को पेट में जलन होने लगी और बच्चे उलटी करने लगे. बच्चों की हालत बिगड़ती देख उनके परिजन उन्हें नरयावली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचेय जहां बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया.

Sagar Childrens Fell ill
जहरीला बीज खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी

अस्पताल में इलाजरत एक बच्ची ने बताया कि स्कूल से लौटते समय रास्ते में पडे़ बीज हम लोगों ने खा लिए थे. जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ गयी. सबके पेट में जलन होने लगी और उल्टियां होने लगी. बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल से आते वक्त बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए और घर पहुंचते ही सबकी तबीयत बिगड़ गयी.

जिला अस्पताल में इलाज जारी: जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅ लखन दांगी ने बताया कि नरयावली से 13 बच्चे स्कूल लाए गए थे, जिनका इलाज जारी है. चार बच्चों को छोड़कर ज्यादातर बच्चे स्वस्थ हैं. जिन चार बच्चों की हालत थोड़ी गंभीर है, उनका इलाज जारी है. वहीं जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्चों के साथ उनके परिजनों से मुलाकात की. कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज किया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

अपर कलेक्टर को भेजा गांव: देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कलेक्टर सपना त्रिपाठी को लोहारी गांव भेजा. वहां पर सीएमएचओ, तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और डाॅक्टर की टीम ने घर-घर जाकर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है.

रतनजोत बीज खाने से बच्चे बीमार

सागर। जिले की नरयावली तहसील के लुहारी गांव में एक प्राइमरी स्कूल के दर्जन भर से ज्यादा बच्चों ने छुट्टी के बाद रतनजोत का बीज खा लिया. जिसमें बच्चों को तबीयत बिगड़ गयी. बच्चों को पहले पेट में जलन की शिकायत हुई और इसके बाद बच्चे उल्टियां करने लगे. आनन-फानन में बच्चों के परिजन इलाज के लिए नरयावली स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चार बच्चों की हालत गंभीर होने की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों की टीम को नरयावली के लुहारी गांव भेजा. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं जिला कलेक्टर ने एक स्वास्थय परीक्षण दल आज लुहारी गांव भेजा है.

क्या है मामला: दरअसल शुक्रवार शाम को नरयवाली तहसील के लुहारी गांव में तब हडकंप मच गया. जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चे पेट में जलन की शिकायत के साथ-साथ उल्टियां करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार लुहारी की प्राथमिक शाला के बच्चों ने स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय रतनजोत के बीज खा लिए. थोड़ी देर में बच्चों को पेट में जलन होने लगी और बच्चे उलटी करने लगे. बच्चों की हालत बिगड़ती देख उनके परिजन उन्हें नरयावली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचेय जहां बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया.

Sagar Childrens Fell ill
जहरीला बीज खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी

अस्पताल में इलाजरत एक बच्ची ने बताया कि स्कूल से लौटते समय रास्ते में पडे़ बीज हम लोगों ने खा लिए थे. जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ गयी. सबके पेट में जलन होने लगी और उल्टियां होने लगी. बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल से आते वक्त बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए और घर पहुंचते ही सबकी तबीयत बिगड़ गयी.

जिला अस्पताल में इलाज जारी: जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅ लखन दांगी ने बताया कि नरयावली से 13 बच्चे स्कूल लाए गए थे, जिनका इलाज जारी है. चार बच्चों को छोड़कर ज्यादातर बच्चे स्वस्थ हैं. जिन चार बच्चों की हालत थोड़ी गंभीर है, उनका इलाज जारी है. वहीं जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्चों के साथ उनके परिजनों से मुलाकात की. कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज किया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

अपर कलेक्टर को भेजा गांव: देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने कलेक्टर सपना त्रिपाठी को लोहारी गांव भेजा. वहां पर सीएमएचओ, तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और डाॅक्टर की टीम ने घर-घर जाकर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.