सागर। महिला एवं शिशु डफरिन अस्पताल में नर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां नवजात बच्चों के बदलने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया. जब पुलिस ने जांच की तो नवजात बच्चों के बदले जाने का मामला सही पाया गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही करने वाली नर्स निलंबित कर दिया है.
ये हे पूरा मामला
दरअसल, गढ़ाकोटा से आई सुलोचना नाम महिला को उसके पति ने डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया था. डिलीवरी के दौरान महिला ने 3 किलो के बच्चे को जन्म दिया था. फिर नवजात को एसएनसीयू में भर्ती किया गया था.
बच्चा देने से मना कर रही थी नर्स
सुबह स्तनपान कराने के बाद परिजनों ने नवजात को फिर से स्तनपान कराने के लिए मांगा तो वार्ड में मौजूद नर्स ने बच्चा देने से मना कर दिया. जिसके बाद नर्स भी मौके से गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी जाकर बच्चा चोरी की शिकायत की.
ऐसे हुई थी अदला-बदली
जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अस्पताल में भर्ती दूसरी महिला शबनम के बच्चे की तबियत ज्यादा खराब थी और उसे निजी अस्पातल में रैफर किया जाना था. लेकिन नर्स चांदनी श्रीवास ने शबनम के बच्चे की जगह सुलोचना नाम के महिला के बच्चे को निजी अस्पताल रैफर करा दिया. जिसका दिनभर निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा. जबकि गंभीर स्थिति वाला बच्चा एसएनसीयू में भर्ती रहा.
लापरवाही नर्स निलंबित
जिसके बाद शबनम के परिजनों ने हंगामा मचाया. मामला बढ़ता देख सूचना पर मौके पर पहुंची गोपालगंज थाना पुलिस ने हालात को काबू में किया. परिजनों के हंगामे के बाद जब पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने बच्चा बदले जाने की बात को स्वीकारते हुए लापरवाही बरतने वाली नर्स चांदनी श्रीवास को निलंबित कर दिया है.