सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के पुराई की तलाई के पास सागर से जबलपुर तरफ जा रहे ट्रक और लोडिंग वाहन में टक्कर हो गया. इस हादसें में लोडिंग वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को बुल्डोजर की मदद से निकालकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304A मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्जकर चालक की तलाश शुरु कर दी है.
मृतक की तलाशी के दौरान मिले दस्तावेज से मृतक की शिनाख्त संदीप यादव पिता महेश वासी इन्दौर के रुप में हुई है. पुलिस मृतक के परिजनों को पर सूचना दे दी है.