सागर। जिले में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया.
इस आयोजन में शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान राजीव गांधी के देश हित में किए गए योगदानों को याद किया गया.
शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी महाविद्यालय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही आम लोगों ने भी हिस्सा लिया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी दौड़ में हिस्सा लेते हुए राजीव गांधी के देश हित में किए गए योगदान को याद किया. भारत में तकनीकी क्रांति हो या पंचायती राज में अधिकार युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार हो या उपभोक्ता संरक्षण स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश कई नए आयाम दिए, दौड़ में हिस्सा लेने वाले बच्चों मैं भी खासा उत्साह नजर आया.