ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्यास के बाद जमकर थिरके मंत्री गोपाल भार्गव, कहा- ये उत्साह का दिन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास होने की खुशी में प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव अपने गृह नगर गढ़ाकोटा के जानकी रमण मंदिर में खुशी के माहौल में झूमते नजर आए.

gopal-bhargwa
गोपाल भार्गव
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:33 AM IST

सागर। बुधवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद से देशभर में खासा उत्साह है. जगह-जगह लोग, नेता-अभिनेता सब उत्साहित हैं और हर्षोल्लास के साथ खुशी मना रहे हैं. इसी उत्साह के माहौल में PWD मंत्री गोपाल भार्गव भी उत्साव मनाते नजर आए.

थिरके मंत्री गोपाल भार्गव

खुशी में झूमते नजर आए मंत्री

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा स्थित जानकी रमण मंदिर में भगवान राम की पूजा की. पूजा के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया. इसके अलावा उत्साह के माहौल में रामधुन पर सब लोग जमकर थिरके. इस कड़ी में मंत्री गोपाल भार्गव भी खुशी में झूमते नजर आए.

आनंद का है दिन

इस मौके पर मंत्री भार्गव ने कहा कि आज उत्साह और आंनद का दिन है. श्रीराम और भारत की संस्कृति एक दूसरे की पर्यावाची है. आज का दिन ऐसा दिन है जब नए भारत का पुनरोदय हो रहा है. ये दिन हमेशा स्मरणीय रहेगा. इस दौरान गढ़ाकोटा में घर-घर दीप जले और मंदिरों में भी दीपोत्सव मनाया गया.

ये भी पढ़ें- दो बार विदिशा आए थे भगवान श्रीराम, बेतवा के तट पर किया था पिता का श्राद्ध

सागर। बुधवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद से देशभर में खासा उत्साह है. जगह-जगह लोग, नेता-अभिनेता सब उत्साहित हैं और हर्षोल्लास के साथ खुशी मना रहे हैं. इसी उत्साह के माहौल में PWD मंत्री गोपाल भार्गव भी उत्साव मनाते नजर आए.

थिरके मंत्री गोपाल भार्गव

खुशी में झूमते नजर आए मंत्री

PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा स्थित जानकी रमण मंदिर में भगवान राम की पूजा की. पूजा के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया. इसके अलावा उत्साह के माहौल में रामधुन पर सब लोग जमकर थिरके. इस कड़ी में मंत्री गोपाल भार्गव भी खुशी में झूमते नजर आए.

आनंद का है दिन

इस मौके पर मंत्री भार्गव ने कहा कि आज उत्साह और आंनद का दिन है. श्रीराम और भारत की संस्कृति एक दूसरे की पर्यावाची है. आज का दिन ऐसा दिन है जब नए भारत का पुनरोदय हो रहा है. ये दिन हमेशा स्मरणीय रहेगा. इस दौरान गढ़ाकोटा में घर-घर दीप जले और मंदिरों में भी दीपोत्सव मनाया गया.

ये भी पढ़ें- दो बार विदिशा आए थे भगवान श्रीराम, बेतवा के तट पर किया था पिता का श्राद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.