सागर। संभागीय मुख्यालय पर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में दीपावली की रात को एक प्रसूता की मौत (Woman died in sagar) के बाद जमकर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की बीती रात तबीयत बिगड़ने पर गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. शनिवार सुबह मृतक के परिजन इकट्ठे हो गए और डॉक्टर पर मामला दर्ज करने के साथ मुआवजे की मांग करने लगे. इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रसूता बीमार थी. तब बीएमसी का स्टाफ दीपावली मनाने और पटाखे फोड़ने में व्यस्त था.
गलत इंजेक्शन लगाने से गई जान
सिटी एसपी रवीन्द्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, पंतनगर वार्ड की रहने वाली पूजा आठया को बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था. 4 नवंबर को पूजा आठ्या ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन देर शाम पूजा की तबीयत खराब होने लगी. तबीयत खराब होने पर पूजा के परिजनों ने डॉक्टर को सूचना दी. डॉक्टर ने पूजा की तबीयत बिगड़ने पर उसे इंजेक्शन लगाया. कुछ ही देर में पूजा की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा
प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजन भड़क गए और उन्होंने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन और लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया. करीब 12 बजे हुई घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया. वहीं शनिवार सुबह मृतक के परिजन और कई रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और डॉक्टर पर कार्रवाई सहित मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.
पुलिस की तैनाती में हुआ पोस्टमार्टम
परिजनों के हंगामे को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पुलिस बल तैनात किया गया है, तब जाकर परिजन महिला के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.