सागर। ब्राह्मणों और कथावाचकों पर टिप्पणी से भाजपा से निष्कासन के बाद ओबीसी और अनुसूचित जाति का जगह-जगह जमावड़ा कर रहे प्रीतम लोधी को सागर में कार्यक्रम करने की अभी तक अनुमति नहीं मिली है, लेकिन बिना अनुमति के सागर में 4 सितंबर को ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के नाम पर बड़ा जमावड़ा करने की तैयारी की जा रही है. जिसका सोशल मीडिया के माध्यम से भारी प्रचार प्रसार चल रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी तक आयोजकों द्वारा किसी तरह की अनुमति नहीं मांगी गई है. वहीं इस आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर सत्ताधारी दल भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गया है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के जरिए सामाजिक सौहार्द के नाम पर इस तरह के प्रदर्शन का विरोध किया जा रहा है.
प्रीतम लोधी के नाम पर कजलीवन मैदान पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
दरअसल प्रीतम लोधी के प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों और कथावाचकों का जमकर विरोध किया जा रहा है. ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के नाम पर ओबीसी और अनुसूचित जातियों के लोगों को इकट्ठा करके शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. अब 4 सितंबर को इस प्रदर्शन की तैयारी सागर में करने की योजना है. सागर में ये प्रदर्शन इसलिए चिंताजनक है, क्योंकि इस पूरी परिस्थिति के लिए सागर जिले के बंडा के खेजड़ाभेड़ा गांव में लोधी समुदाय की एक 13 साल की लड़की के साथ ब्राह्मण समुदाय के 56 वर्ष के बुजुर्ग पर अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बंडा बेटी को न्याय दिलाने के नाम पर जगह जगह ओबीसी और एससी समुदाय के लोगों का जमावड़ा हो रहा है. सागर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है.
प्रदर्शन की अनुमति को लेकर पुलिस को अब तक नहीं कोई सूचना
सोशल मीडिया पर जिस विशाल जमावड़े की बात सागर के कैंट थाना के कजली वन मैदान पर की जा रही है. इस कार्यक्रम की अनुमति को लेकर पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है. हालांकि कार्यक्रम की अनुमति सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा दी जाती है. कानून व्यवस्था पुलिस बल के इंतजाम को लेकर सीएसपी से अभिमत मांगा जाता है, लेकिन इस प्रदर्शन को लेकर सागर के एसपी सिटी प्रवीण अस्थाना का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम की कोई भी सूचना हमें अभी तक नहीं मिली है.
Sagar Rape Case 56 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की को अगवा कर किया रेप, अब गिरफ्तार
डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा
दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. भाजपा सरकार में ओबीसी समुदाय की अगुवाई करने वाले नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जितना ओबीसी वर्ग के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया है. इसी का नतीजा है कि नगरीय निकाय चुनाव में भारी संख्या में ओबीसी के प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए हैं. हमने ओबीसी वर्ग के लिए 24 फीसदी आरक्षण दिलवाने का रास्ता कोर्ट के माध्यम से साफ किया है. जबकि कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी. हालांकि उन्होंने प्रीतम लोधी या किसी समुदाय को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.