सागर। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से अब तक 56 लोग जान गवां चुके हैं. जबकि 1136 लोग संक्रमण की जद में आ चुके हैं. देर रात आई रिपोर्ट में 17 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना काल के शुरुआत से ही डॉक्टर, जिला प्रशासन के साथ पुलिस जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी खुद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में संक्रमण के चलते भोपाल में इलाज करा रहे एक पुलिस जवान की मौत हो गई. जिसके बाद एसपी अतुल सिंह ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्हें कोरोना शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही है.
अपने साथी पुलिसकर्मी की मौत के बाद सागर के सभी पुलिसकर्मियों में शोक व्याप्त है. पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा है कि वे प्रयास करेंगे कि शुभम देवलिया को शहीद का दर्जा दिया जाए. साथ ही उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य सहायता दी जाए.