ETV Bharat / state

भाई दूज के मौके पर विलन बनी शराब, पिता- बेटी के बीच पुलिस ने कराई सुलह - पिता

भाई दूज के पर्व पर डायल-100 के आरक्षक दीपक शुक्ला और पायलट इमरत सेन की सूझबूझ से एक बहन को अपने भाई के माथे पर तिलक लगाने का अवसर मिल गया.

भाईदूज के मौके पर विलन बनी शराब
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 9:42 PM IST

सागर। भाई दूज का पर्व मनाने अपने ससुराल से मायके आई बेटी को शराबी पिता ने घर में घुसने नहीं दिया, साथ ही मां और भाई को भी घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच आपसी सुलह कराई और घर के बच्चों को मिठाई और फुलझड़ियां भी बांटी.

भाईदूज के मौके पर विलन बनी शराब


बेटी ने बाताया कि वह भाईदूज पर अपने भाई को तिलक करने के लिए भोपाल से अपने मायके आई थी, लेकिन शराब के नशे में धुत्त उसके पिता ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. बेटी के साथ उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी थे. भाई और मां द्वार बेटी का समर्थन करने से नाराज होकर पिता ने उन्हें भी घर से बाहर निकाल दिया. बेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समझाइश देकर मामला शांत करवाया. दोनों पक्षों में सहमती के बाद घर में मौजूद बच्चों को पटाखे, फुलझड़ियां और मिठाई बांटी.

सागर। भाई दूज का पर्व मनाने अपने ससुराल से मायके आई बेटी को शराबी पिता ने घर में घुसने नहीं दिया, साथ ही मां और भाई को भी घर से बाहर निकाल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच आपसी सुलह कराई और घर के बच्चों को मिठाई और फुलझड़ियां भी बांटी.

भाईदूज के मौके पर विलन बनी शराब


बेटी ने बाताया कि वह भाईदूज पर अपने भाई को तिलक करने के लिए भोपाल से अपने मायके आई थी, लेकिन शराब के नशे में धुत्त उसके पिता ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. बेटी के साथ उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी थे. भाई और मां द्वार बेटी का समर्थन करने से नाराज होकर पिता ने उन्हें भी घर से बाहर निकाल दिया. बेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समझाइश देकर मामला शांत करवाया. दोनों पक्षों में सहमती के बाद घर में मौजूद बच्चों को पटाखे, फुलझड़ियां और मिठाई बांटी.

Intro:हेडर- भाई दूज के पर्व पर डायल हंड्रेड के आरक्षक दीपक शुक्ला और पायलट इमरत सेन की सूझबूझ से एक बहन को अपने भाई के माथे पर तिलक लगाने का अवसर मिल गया ।
डायल हंड्रेड कंट्रोल से थाना बीना अंतर्गत ग्राम रामनगर की सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो अपने मायके आई हुई है लेकिन उसके पिताजी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक भी उसको घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं ना ही भाइयों को भाई दूज पर तिलक लगाने दे रहे हैं ,जो विवाद कर रहे हैंBody:जब दीपक शुक्ला उसके घर पर पहुंचे तो पिंकी लोधी जो भोपाल से भाई दूज पर अपने भाइयों को तिलक लगाने आई थी अपने दो छोटे छोटे बच्चों एवं उसकी मां सुदामा बाई लोधी अपने घर के बाहर रोड पर खड़े थे जो सुबह से ही भूखे थे स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों को शांति पूर्वक सुना एवं दोनों पक्षों में विवाद कर रहे पिता करोड़ी लोधी जो शराब पिए हुए था उस को भी सहजता एवं सरलता से समझाइश दी जिसने भविष्य में कोई विवाद नहीं करने की बात स्वीकारी ।
Conclusion:डायल हंड्रेड में पदस्थ आरक्षक दीपक शुक्ला और उनके साथी इमरत सेन सुबह से भूखे बच्चों और बहन की तकलीफ को देखते हुए उन्हें मिठाइयां और पटाखे भी लेकर आए जिससे बच्चों और बहन के चेहरों पर मुस्कान आ गई इसके साथ ही उन्होंने बहन बहन से भाइयों को तिलक लगाया जिससे भाइयों के चेहरे भी खिल उठे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.