ETV Bharat / state

सागर के कंटेन्मेंट क्षेत्र में सर्वे करने गई टीम का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार के कंटेन्मेंट जोन में सर्वे करने गई टीम को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ गया, जब स्थानीय लोग विरोध करने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने रहवासियों की समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया है. तब जाकर मामला शांत हुआ.

author img

By

Published : May 31, 2020, 5:08 PM IST

Updated : May 31, 2020, 5:36 PM IST

Residents ruckus
रहवासियों ने किया हंगामा

सागर। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सर्वे करने गई मेडिकल टीम से स्थानीय नागरिकों की बहसबाजी हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है. शहर का सदर बाजार क्षेत्र कोरोना संक्रमण का बड़ा केंद्र बन चुका है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के करीब पहुंचने वाली है और ये क्षेत्र लंबे समय से कंटेन्मेंट क्षेत्र बना हुआ है. यहां के लोगों का आरोप है कि वो दाने-दाने को मोहताज हैं, क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जिस पर अफसरों ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

रहवासियों ने किया हंगामा

सागर शहर के छावनी क्षेत्र के 12 मोहल्ले हैं, जहां से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. यही वजह है कि यहां लगभग आधे से ज्यादा क्षेत्र को सील कर कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है, जिसके चलते अपने ही घरों में कैद जनता सब्र खोने लगी है क्योंकि काम-काज बंद होने के साथ ही दवा और खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते अचानक यहां के रहवासी उग्र होने लगे हैं.

इस क्षेत्र में सर्वे के लिए जा रहे स्वास्थ्यकर्मियों से भी रहवासी अपनी परेशानी कई बार बता चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है, जिसके बाद अब ये लोग स्वास्थ्यकर्मियों को भी खदेड़ने लगे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

सागर। कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सर्वे करने गई मेडिकल टीम से स्थानीय नागरिकों की बहसबाजी हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है. शहर का सदर बाजार क्षेत्र कोरोना संक्रमण का बड़ा केंद्र बन चुका है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के करीब पहुंचने वाली है और ये क्षेत्र लंबे समय से कंटेन्मेंट क्षेत्र बना हुआ है. यहां के लोगों का आरोप है कि वो दाने-दाने को मोहताज हैं, क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जिस पर अफसरों ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

रहवासियों ने किया हंगामा

सागर शहर के छावनी क्षेत्र के 12 मोहल्ले हैं, जहां से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. यही वजह है कि यहां लगभग आधे से ज्यादा क्षेत्र को सील कर कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है, जिसके चलते अपने ही घरों में कैद जनता सब्र खोने लगी है क्योंकि काम-काज बंद होने के साथ ही दवा और खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते अचानक यहां के रहवासी उग्र होने लगे हैं.

इस क्षेत्र में सर्वे के लिए जा रहे स्वास्थ्यकर्मियों से भी रहवासी अपनी परेशानी कई बार बता चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है, जिसके बाद अब ये लोग स्वास्थ्यकर्मियों को भी खदेड़ने लगे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 31, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.