सागर। जिले में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. जिसकी वजह से लोगों को यातायात में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिले की सुरखी विधानसभा जो प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. परिवहन मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद इसकी स्थिति बदतर नजर आती है. सुरखी क्षेत्र में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदियां और रोड पार कर स्कूल, कॉलेज और आफिस जाने को मजबूर हैं.
नदी पर कोई पुल न होने की वजह से लोग बिलहरा से जैसीनगर को जाने वाले रास्ते पर उफनती नदी को पार करने पर मजबूर हैं. कई बार नदी में उफान बहुत ज्यादा होने की वजह से लोगों को दिन भर का इंतजार करना पड़ता है. यह रास्ता करीब दस गांव को जोड़ता है और ऐसे हालात में गांव से संपर्क टूट जाता है.
परिवहन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हलात से सरकार के कामों और बारिश के मौसम की तैयारियों की पोल खोल दी है.