सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन महिलाएं सागर जिला पंचायत मुख्यालय पहुंचीं और उन्होंने अपने समूह को मध्याह्न भोजन का काम वापस दिलाने की मांग की. महिलाओं ने पूर्व मंत्री और देवरी विधायक हर्ष यादव पर आरोप लगाया कि उन्ही के इशारों पर ही काम छीना गया है. स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि हर्ष यादव ने दुर्भावना से मध्याह्न भोजन आदि के दिए कार्य निरस्त करा के वो सारे काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवंटित करा रहे हैं.
लिहाजा महिलाओं के हाथ से समूह का काम निकल जाने से महिलाएं बेरोजगार हो चुकी हैं. महिलाओं को ना तो आवंटन रद्द करने की कोई ठोस वजह बताई गई और ना ही किसी प्रकार का नोटिस भी दिया गया. इसी कारण महिलाओं में आक्रोश भी है. हलांकि महिलाओं की शिकायत के बाद जिला पंचायत के अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
पीड़ित महिलाओं के अनुसार वे साल 2006 से लगातार स्व सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न शासकीय काम जैसे मध्यान भोजन आदि का काम कर रही थीं, लेकिन कमलनाथ सरकार आने के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव जैसे ही मंत्री बने तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए इन महिलाओं के कार्यों के आवंटन रोक दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर उन्हें यह ठेके दे दिए गए.