सागर। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं, लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं ड्यूटी के दौरान कोरोना योद्धाओं की थकावट दूर करने के लिए सागर जिले में पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से एक व्यवस्था की गई है. जिसके तहत पुलिस की निर्भया पिंक गाड़ी पूरे शहर में पुलिस जवानों तक गर्म पानी पहुंचाती है.
सुबह 8 बजे से रात तक निर्भया पिंक गाड़ी चलती है. पिंक गाड़ी में महिला स्टाफ रहती हैं, जो नमक का घोल पानी में मिलाकर पुलिसकर्मियों तक पहुंचाती हैं. जहां एक ओर कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर्स की टीम जुटी है. वहीं लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी भी मैदान में डटे हैं.