सागर। सागर जिले की बंडा तहसील में लंबे समय से सड़क पर अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी. शिकायतें आ रही थीं कि, बरा चौराहा सहित तहसील के तमाम मार्गों पर अतिक्रमणकारियों ने दुकानों का सामान रखकर कब्जा कर लिया है. इन शिकायतों के आधार पर बुधवार को नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनेरे ने बरा चौराहा सहित अलग-अलग जगहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे लगी दुकानों को स्थाई कृषि उपज मंडी में शिफ्ट किया गया. साथ ही अंबेडकर मूर्ति के पास लगे बाजार को भी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट किया गया. इस दौरान कई व्यापरियों ने पहले तो सीएमओ की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन बाद में अपनी गलती स्वीकारते हुए उन्होंने अपना अतिक्रमण हटाने में ही भलाई समझी.
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने दुकानदारों से दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है. नेशनल हाईवे- 86 पर लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.