सागर। पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के पास हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर लिया है, इस मामले में पुलिस ने मृतक के ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में हत्या करना कबूल किया है. आरोपियों का मृतक के साथ उसकी पत्नी के बारे में अश्लील बातें करने पर हुए झगड़ा हुआ था, विवाद इतना बढ़ा की मामला हत्या तक पहुंच गया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
डीएसपी अमृता दीवाकर ने बताया कि मृतक की दोस्तों ने ही शराब के नशे में हत्या की थी. सिविल लाइन थाना सागर में एक अगस्त को सूचना मिली कि आरटीओ कार्यालय सागर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. लाश की शिनाख्त 30 साल के नंदकिशोर पिता भगवानदास अहिरवार निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड के रूप में हुई थी. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के हिसाब से जांच की गई, जिससे उसके दोस्तों पर पुलिस को शक हुआ और उनको गिरफ्तार कर के उनसे पूछताछ की गई.
क्या है मामला
मृतक नंदकिशोर दिनांक 29 जुलाई को दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर घूमने गया था. जहां वे तीनों जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर बैठे हुए थे. तभी आरोपी जीतू और गोविंद ने नंदकिशोर की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने लगे इस पर नंद किशोर ने विरोध जताया, तो दोनों आरोपियों ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया और देखा कि वह मरा नहीं तो उसके सिर पर पत्थर पटककर झाड़ियों में फेंक कर चले गए.