सागर। मुंबई और गोवा के बीच समुद्र में क्रूज में चल रही रेव पार्टी (Cruise Rave Party) पर एनसीबी के छापे में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने सात दिन की एनसीबी रिमांड पर भेज दिया है. उन 7 लोगों में मुनमुन धामेचा भी शामिल हैं, जो एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. मुनमुन धामेचा मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं. इनका बचपन सागर में ही बीता है और पढ़ाई-लिखाई भी सागर में ही हुई है, करीब 6 साल पहले मुनमुन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अपने भाई के साथ दिल्ली दिल्ली गई थी, वहां से वह मुंबई चली गईं, हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट में पकड़ी गई मुनमुन धामेचा को लेकर सागर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
राजनेताओं और फिल्मी सितारों के 'बिगड़ैल' बेटे, कोई नशे का आदी रहा तो किसी पर हत्या का आरोप
मॉडलिंग के लिए दिल्ली गई थी मुनमुन
मुंबई में क्रूज रेव पार्टी के दौरान हिरासत में ली गई मुनमुन धामेचा सागर की रहने वाली हैं, मुनमुन धामेचा के परिवार में कुल 4 सदस्य माता-पिता और भाई हैं. मुनमुन का भाई दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करता है, करीब 6 साल पहले मुनमुन अपने भाई के साथ मॉडलिंग में करियर बनाने और जॉब की तलाश में दिल्ली गई थी. दिल्ली जाने के बाद मुनमुन का सागर आना न के बराबर हुआ है, फिलहाल सागर में मुनमुन का मकान खाली पड़ा है. मुनमुन की मां और पिता सागर में ही रहते थे, पिछले दिनों मुनमुन की मां की कोरोना के कारण मौत हो गई थी, मुनमुन की मां की मौत के बाद कोई भी सदस्य सागर में नहीं रहता है.
क्या कहते हैं स्थानीय पार्षद लारा यादव
मुनमुन धामेचा का मकान सागर की यादव कॉलोनी में स्थित है. स्थानीय पार्षद लारा यादव बताते हैं कि मुनमुन धामेचा के बारे में ड्रग्स को लेकर जो मीडिया में खबरें आ रही हैं, वह मुनमुन धामेचा हमारे वार्ड में यादव कॉलोनी में निवास करती थी, कुछ दिन पहले उनकी मां की कोरोना से मौत हो गई थी, मुनमुन के परिवार का स्थाई निवास सागर ही है, पिछले कुछ सालों से जरूर बाहर रह रही हैं. मुनमुन के पिता से कभी मुलाकात नहीं हुई है और उनके भाई और मां से मेरा परिचय था. मुनमुन से भी मेरी मुलाकात बहुत कम हुई है.
क्रूज रेव पार्टी में अब तक 11 गिरफ्तार
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के तट से एक क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनसीबी ने गोवा जा रहे 'कॉर्डेलिया क्रूज' पोत पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था. क्रूज पोत मादक पदार्थ मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.