सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक गुरुवार को सागर पहुंचेंगे. जहां वे मुकुल वासनिक सुबह 11 बजे तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेस की अलग अलग बैठक लेंगे. उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर भोपाल से सड़क मार्ग से आज सागर पहुंचेंगे. वे सीधे कार्यक्रम स्थल एमएस गार्डन पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके बाद वह दमोह और पन्ना जिलों के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेंगे.
बैठक में मौजूद रहेंगे पदाधिकारी
इसके बाद मुकुल वासनिक शाम को सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो जाएंगे. संभाग स्तर पर आयोजित इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष वर्तमान व पूर्व विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजदू रहेंगे.
बुधवार को भोपाल पहुंचे थे मुकुल वासनिक
बता दें एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक बीते दिन से भोपाल पहुंचे थे. इस दौरे में मुकुल वासनिक भोपाल, सागर, जबलपुर और रीवा संभाग की जिला कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. आगामी नगरीय निकाय चुनाव, संगठन की मौजूदा स्थिति और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
भोपाल पहुंचे मुकुल वासनिक ने विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव में टिकट दिए जाने के सवाल पर कहा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम नेता और जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ चर्चा करने के बाद फिर कैसे फैसले लेने हैं, नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में अंतिम फैसला करेंगे.