सागर। देवरी थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया है कि नगर के श्री राम कॉलोनी इलाके में 56 वर्ष उम्र के अशोक सोनी निवास करते थे. उनका बेटा अमित अपनी पत्नी और मां के साथ जबलपुर में रहता था. वह जबलपुर में कोई धंधा करना चाहता था और लंबे समय से अपने पिता से पैसों की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर बाप- बेटे में अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती थी. इसी बात को लेकर उसने मंगलवार रात को पिता से झगड़ा किया.
![son attacked on father iron rod death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-02-father-murder-money-cut-bite-7208095_10112022120421_1011f_1668062061_284.jpg)
विवाद बढ़ा तो हमला कर दिया : विवाद बढ़ने पर बेटने ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर हमला करके हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटे ने अपनी मां को पत्नी के साथ मायके जाने को बोला. इसी बीच किसी ने मृतक अशोक कुमार की पत्नी तनुजा सोनी को सूचना दी कि उनके बेटे ने उनके पति अशोक सोनी की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी देवरी पहुंची और घटना की सत्यता पता करने के बाद पुलिस थाने पहुंचकर सूचना दी.
![son attacked on father iron rod death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sgr-02-father-murder-money-cut-bite-7208095_10112022120421_1011f_1668062061_596.jpg)
मां ने शादी कराने से किया इंकार तो बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला, छत से गिरने की कहानी गढ़ी
आरोपी युवक गिरफ्तार : घटना की सूचना मृतक की पत्नी द्वारा मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी आशीष मिश्रा एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मुआयना किया. शव की पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.