सागर। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंडा नगर की संजय कालोनी में कई दिनों से एक मकान में जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो मौके पर 10 जुआरी जुआ खेलते हुए पाए गए. खास बात ये है कि जिस कमरे में जुआ चल रहा था वहां बंडा पुलिस के दो आरक्षक किराए से रहते हैं. पुलिस ने जुआ पकड़ने के बाद जुआरियों पर जहां जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की, वहीं जुआ का अड्डा चलाने में लिप्त दोनों पुलिसवालों को सागर एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है.
क्या है मामला : बंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार बंडा कस्बे में संजय कॉलोनी में स्थित अनिल राय के मकान में जुआ खिलाए जाने की सूचना बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य को मिली थी. मुखबिर की सूचना की बंडा थाना प्रभारी द्वारा तस्दीक की गयी तो सूचना सही पाई गयी. बंडा थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर सूचना के आधार पर मकान पर छापा मारा तो वहां ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे 10 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस जुआरियों को थाने लेकर आएगी और जुआ एक्ट के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया.
जुआरियों से पूछताछ : पुलिस ने जब जुआरियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जिस मकान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, उस मकान में बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते हैं. जुआरियों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरक्षकों को इसकी जानकारी थी और उन्हीं के संरक्षण में कई दिनों से जुआ चल रहा था. बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को मामले की जांच सौंपी.
क्या कहना है एसडीओपी का : सागर एसपी तरुण नायक द्वारा बंडा एसडीओपी शिखा सोनी से मामले की जांच कराए जाने के बाद आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए गए. बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बंडा थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा संजय कॉलोनी में दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में थाने में पदस्थ दो आरक्षकों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसकी जांच करके वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. सागर एसपी द्वारा आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को लाइन अटैच किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.