ETV Bharat / state

MP Sagar पुलिस कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा रहे थे जुआ, दोनों लाइन अटैच - जुआरियों से पूछताछ

जिन अवैध गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस का काम हो, लेकिन पुलिस ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराकर अवैध गतिविधियों को संरक्षण प्रदान कर संचालित करें तो कानून व्यवस्था के क्या हाल होंगे. सागर जिले के बंडा थाने में ऐसा ही मामला सामने आया है. बंडा थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी एक किराए का मकान लेकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराकर जुआ का अड्डा (Constable gambling in his house) चला रहे थे. खास बात ये है कि इसका खुलासा बंडा पुलिस ने ही किया है.

constable gambling in his rented house
पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:15 PM IST

पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

सागर। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंडा नगर की संजय कालोनी में कई दिनों से एक मकान में जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो मौके पर 10 जुआरी जुआ खेलते हुए पाए गए. खास बात ये है कि जिस कमरे में जुआ चल रहा था वहां बंडा पुलिस के दो आरक्षक किराए से रहते हैं. पुलिस ने जुआ पकड़ने के बाद जुआरियों पर जहां जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की, वहीं जुआ का अड्डा चलाने में लिप्त दोनों पुलिसवालों को सागर एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है.

क्या है मामला : बंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार बंडा कस्बे में संजय कॉलोनी में स्थित अनिल राय के मकान में जुआ खिलाए जाने की सूचना बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य को मिली थी. मुखबिर की सूचना की बंडा थाना प्रभारी द्वारा तस्दीक की गयी तो सूचना सही पाई गयी. बंडा थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर सूचना के आधार पर मकान पर छापा मारा तो वहां ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे 10 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस जुआरियों को थाने लेकर आएगी और जुआ एक्ट के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया.

constable gambling in his rented house
पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

जुआरियों से पूछताछ : पुलिस ने जब जुआरियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जिस मकान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, उस मकान में बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते हैं. जुआरियों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरक्षकों को इसकी जानकारी थी और उन्हीं के संरक्षण में कई दिनों से जुआ चल रहा था. बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को मामले की जांच सौंपी.

constable gambling in his rented house
पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

Jabalpur Police Raid: कांग्रेस पार्षद पति के संरक्षण में खिलाया जा रहा था जुआ, जुआरियों को छुड़ाने थाने पहुंचे भाजपा नेता

क्या कहना है एसडीओपी का : सागर एसपी तरुण नायक द्वारा बंडा एसडीओपी शिखा सोनी से मामले की जांच कराए जाने के बाद आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए गए. बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बंडा थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा संजय कॉलोनी में दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में थाने में पदस्थ दो आरक्षकों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसकी जांच करके वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. सागर एसपी द्वारा आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को लाइन अटैच किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

सागर। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंडा नगर की संजय कालोनी में कई दिनों से एक मकान में जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो मौके पर 10 जुआरी जुआ खेलते हुए पाए गए. खास बात ये है कि जिस कमरे में जुआ चल रहा था वहां बंडा पुलिस के दो आरक्षक किराए से रहते हैं. पुलिस ने जुआ पकड़ने के बाद जुआरियों पर जहां जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की, वहीं जुआ का अड्डा चलाने में लिप्त दोनों पुलिसवालों को सागर एसपी द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है.

क्या है मामला : बंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार बंडा कस्बे में संजय कॉलोनी में स्थित अनिल राय के मकान में जुआ खिलाए जाने की सूचना बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य को मिली थी. मुखबिर की सूचना की बंडा थाना प्रभारी द्वारा तस्दीक की गयी तो सूचना सही पाई गयी. बंडा थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर सूचना के आधार पर मकान पर छापा मारा तो वहां ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे 10 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस जुआरियों को थाने लेकर आएगी और जुआ एक्ट के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया.

constable gambling in his rented house
पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

जुआरियों से पूछताछ : पुलिस ने जब जुआरियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जिस मकान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, उस मकान में बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते हैं. जुआरियों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरक्षकों को इसकी जानकारी थी और उन्हीं के संरक्षण में कई दिनों से जुआ चल रहा था. बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को मामले की जांच सौंपी.

constable gambling in his rented house
पुलिस के कांस्टेबल अपने किराए के मकान में खिलवा थे जुआ

Jabalpur Police Raid: कांग्रेस पार्षद पति के संरक्षण में खिलाया जा रहा था जुआ, जुआरियों को छुड़ाने थाने पहुंचे भाजपा नेता

क्या कहना है एसडीओपी का : सागर एसपी तरुण नायक द्वारा बंडा एसडीओपी शिखा सोनी से मामले की जांच कराए जाने के बाद आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए गए. बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि बंडा थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा संजय कॉलोनी में दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़ा है. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में थाने में पदस्थ दो आरक्षकों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. जिसकी जांच करके वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. सागर एसपी द्वारा आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को लाइन अटैच किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.