ETV Bharat / state

MP Sagar Murder : UP के रहने वाले शख्स को रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया - सागर में गला घोंटकर दफनाया

सागर में पिछले 10 दिनों से लापता एक अधेड़ व्यक्ति की लाश एक गड्ढे में मिलने के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक के रिश्तेदारों ने ही खेजराभेड़ा गांव के सुनसान इलाके में पहले तो अधेड़ का गला घोंटा और फिर जंगल में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया.

MP Sagar Murder
सागर में रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:55 PM IST

सागर में रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया

सागर। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपियों ने जुर्म तो कबूल लिया है. लेकिन वजह को लेकर विरोधाभासी बयान के चलते पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. बता दें कि जिले के बण्डा थाना के ग्राम खेजराभेडा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर जंगल में शव दफनाने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा थाने के ग्राम गिदवाहा की फरियादी हरि बाई पति पूरनलाल अहिरवार ने बंडा थाना में अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सख्ती को तो स्वीकार किया : फरियादी महिला का कहना था कि मेरा छोटा भाई बारेलाल अहिरवार (50) करीब 5 सालों से बंडा के वार्ड 15 में अंबेडकर भवन के पास भगवानदास लारिया के खेत पर काम करता था और 25 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अचानक लापता हो गया. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर जांच शुरू की तो लापता होने के पहले अपने कुछ रिश्तदारों के साथ देखे जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदारों को पकड़ा और पूछताछ की. पहले तो मृतक के रिश्तेदार पुलिस को इधर - उधर घुमाते रहे, लेकिन सख्ती से पूंछतांछ करने पर बताया कि खेजरा भेड़ा गांव का सुनसान इलाके में बारेलाल को ले जाकर पहले उसका गला घोंटा और फिर गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. संदेहियों की बताई जगह पर पुलिस पहुंची और वहां पर खुदाई की तो बारेलाल की शव बरामद किया गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

गुमराह करने की कोशिश : मृतक की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्या में शामिल आरोपी और हत्या की वजह जानने के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपियों की संख्या और हत्या की वजह को लेकर पकड़े गए आरोपी विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. इसलिए पुलिस एसडीओपी शिखा सोनी के नेतृत्व में मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस हत्या के मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी रहेगी.

सागर में रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया

सागर। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपियों ने जुर्म तो कबूल लिया है. लेकिन वजह को लेकर विरोधाभासी बयान के चलते पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है. बता दें कि जिले के बण्डा थाना के ग्राम खेजराभेडा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर जंगल में शव दफनाने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा थाने के ग्राम गिदवाहा की फरियादी हरि बाई पति पूरनलाल अहिरवार ने बंडा थाना में अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सख्ती को तो स्वीकार किया : फरियादी महिला का कहना था कि मेरा छोटा भाई बारेलाल अहिरवार (50) करीब 5 सालों से बंडा के वार्ड 15 में अंबेडकर भवन के पास भगवानदास लारिया के खेत पर काम करता था और 25 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अचानक लापता हो गया. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर जांच शुरू की तो लापता होने के पहले अपने कुछ रिश्तदारों के साथ देखे जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदारों को पकड़ा और पूछताछ की. पहले तो मृतक के रिश्तेदार पुलिस को इधर - उधर घुमाते रहे, लेकिन सख्ती से पूंछतांछ करने पर बताया कि खेजरा भेड़ा गांव का सुनसान इलाके में बारेलाल को ले जाकर पहले उसका गला घोंटा और फिर गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. संदेहियों की बताई जगह पर पुलिस पहुंची और वहां पर खुदाई की तो बारेलाल की शव बरामद किया गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

गुमराह करने की कोशिश : मृतक की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्या में शामिल आरोपी और हत्या की वजह जानने के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि आरोपियों की संख्या और हत्या की वजह को लेकर पकड़े गए आरोपी विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. इसलिए पुलिस एसडीओपी शिखा सोनी के नेतृत्व में मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस हत्या के मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.