सागर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. गोपालगंज थाना पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को थाना इलाके में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. दअसल पन्ना की प्रतिष्ठा शर्मा की शादी सागर के पुनीत शर्मा के साथ जनवरी 2022 में हुई थी. प्रतिष्ठा शर्मा ने 11-12 सितंबर की दरम्यानी रात आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना प्रतिष्ठा के मायके वालों को करीब तीन बजे तड़के दी गई थी. परिजनों ने जब सागर आकर देखा तो प्रतिष्ठा के शरीर पर कई तरह की चोट के निशान थे.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : इसकी शिकायत परिवार के लोगों ने पुलिस से की. मृतका के परिजनों का आरोप था कि लड़की को लगातार परेशान किया जाता था. उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान थे और शादी के पहले दिन से प्रतिष्ठा का पति बच्चा पैदा करवाने के लिए लगातार परेशान करता था. प्रतिष्ठा की सास दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करती थी. मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम करवाया.
दहेज हत्या की कोशिश, पति ने केरोसिन डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
पति देर रात गिरफ्तार : एडिशनल एसपी विक्रम शाह कुशवाहा ने बताया है कि प्रतिष्ठा पुनीत शर्मा आत्महत्या मामले में पुनीत और उनकी मां पर दहेज हत्या धारा 498 व 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रतिष्ठा के पति पुनीत शर्मा को गोपालगंज पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है.
MP Sagar woman sucide, Dowry murder FIR, Pratishtha Sharma suicide, husband arrested