ETV Bharat / state

Dalit Youth Murder In Sagar: दलित युवक की हत्या के बाद बरोदिया नौनागिर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, पीड़ित परिवार से की कमलनाथ ने फोन पर बातचीत - Dalit young man murder in Sagar

एमपी के सागर में दलित युवक की हत्या के बाद कांग्रेस जांच दल बरोदिया नौनागिर पहुंचा. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ संवदेना व्यक्त की और कांग्रेस जांच दल ने पीड़ित परिवार की मोबाइल पर कमलनाथ से बात कराई, उन्होंने न्याय दिलवाने का भरोसा दिया.

congress janch dal
कांग्रेस का जांच दल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:56 PM IST

दलित युवक की हत्या के बाद बरोदिया नौनागिर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल

सागर। जिले के खुरई देहात थाना के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार को दलित युवक की हत्या के बाद एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जांच दल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस जांच दल ने पीड़ित परिवार की मोबाइल पर कमलनाथ से बात कराई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि "दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी." पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस जांच दल ने की घटना के दोषियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर गिराने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग.

ये है मामला: जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर में दलित युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या की गई. इस घटना को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर गांव भेजा. जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से पीड़ितों की मोबाइल पर बात कराई है. कमलनाथ ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों समेत समूचे दलित व अहिरवार समाज में भारी आक्रोश है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में 6 सदस्यीय जांच दल बनाया गया, जिसमें पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव ने जांच दल के जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंन्द्र तोमर और लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.

कमलनाथ से पीड़ित परिवार ने की बात: प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक ने बताया कि "जांच दल ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. जांच दल ने मौके पर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को घटना से अवगत कराते हुए मृतक की बहन से मोबाइल पर उनकी बात कराई. कमलनाथ ने मृतक की बहन से चर्चा कर घटना पर अपना तीखा आक्रोश और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से कहा है कि उनके साथ हुई जघन्य घटना ने एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार किया है. उनके साथ हुई दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी. "

यहां पढ़ें...

पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप: सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव और जांच दल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि "भाजपा सरकार और यहां के जिम्मेदार मंत्री भूपेंद्र सिंह की शह पर पूरे क्षेत्र में न केवल अनुसूचित जाति बल्कि आम पिछड़े गरीब और सामान्य वर्गों के बीच आतंक और भय का साम्राज्य है. जिसके चलते ही मंत्री से जुड़े हुए दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट कर हत्या की. उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटने का शर्मनाक काम किया है. आतंक का राज खत्म होने को है और गुंडों व अपराधी तत्वों को सजा मिलने का समय आ गया है. इस घटना से जुड़े आरोपियों को मंत्री और सरकार के दबाव में प्रशासन द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है."

दलित युवक की हत्या के बाद बरोदिया नौनागिर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल

सागर। जिले के खुरई देहात थाना के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार को दलित युवक की हत्या के बाद एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जांच दल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस जांच दल ने पीड़ित परिवार की मोबाइल पर कमलनाथ से बात कराई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि "दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी." पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस जांच दल ने की घटना के दोषियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर गिराने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग.

ये है मामला: जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर में दलित युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीट कर हत्या की गई. इस घटना को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर गांव भेजा. जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से पीड़ितों की मोबाइल पर बात कराई है. कमलनाथ ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों समेत समूचे दलित व अहिरवार समाज में भारी आक्रोश है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में 6 सदस्यीय जांच दल बनाया गया, जिसमें पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव ने जांच दल के जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंन्द्र तोमर और लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण जनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.

कमलनाथ से पीड़ित परिवार ने की बात: प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक ने बताया कि "जांच दल ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. जांच दल ने मौके पर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को घटना से अवगत कराते हुए मृतक की बहन से मोबाइल पर उनकी बात कराई. कमलनाथ ने मृतक की बहन से चर्चा कर घटना पर अपना तीखा आक्रोश और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से कहा है कि उनके साथ हुई जघन्य घटना ने एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार किया है. उनके साथ हुई दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी. "

यहां पढ़ें...

पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप: सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव और जांच दल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि "भाजपा सरकार और यहां के जिम्मेदार मंत्री भूपेंद्र सिंह की शह पर पूरे क्षेत्र में न केवल अनुसूचित जाति बल्कि आम पिछड़े गरीब और सामान्य वर्गों के बीच आतंक और भय का साम्राज्य है. जिसके चलते ही मंत्री से जुड़े हुए दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट कर हत्या की. उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटने का शर्मनाक काम किया है. आतंक का राज खत्म होने को है और गुंडों व अपराधी तत्वों को सजा मिलने का समय आ गया है. इस घटना से जुड़े आरोपियों को मंत्री और सरकार के दबाव में प्रशासन द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.