ETV Bharat / state

आम जनता के लिए यातायात विभाग सख्त, सांसदों की गाड़ियां बेखौफ तोड़ रहीं नियम - सांसदों की गाड़ियां बेखौफ तोड़ रही परिवहन नियम

सागर के सांसद राज बहादुर सिंह की गाड़ी परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है.

बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही सांसद की गाड़ी
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:38 AM IST

सागर। देश में जहां इस समय परिवहन नियमों को लेकर यातायात विभाग की सख्ती सुर्खियों में है. वहीं सागर में सांसद राज बहादुर सिंह की गाड़ी इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. सांसद राज बहादुर की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है, पर अब तक इस ओर यातायात विभाग का ध्यान नहीं गया है.

दरअसल सांसद राजबहादुर सिंह की गाड़ी में आगे सिर्फ सांसद का नेम प्लेट लगा हुआ है. जबकि कायदे से गाड़ी के आगे भी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. इस मामले में जब मीडीया ने सांसद राज बहादुर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में नंबर लिखा तो है. आगे नहीं लिखा है तो आज ही लिखवा देंगें.

गौर करने वाली बात है कि देश में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कठोर कानून दंड और चालानी कार्रवाई की जा रही है. पर यहां तो सांसद खुलेआम परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

सागर। देश में जहां इस समय परिवहन नियमों को लेकर यातायात विभाग की सख्ती सुर्खियों में है. वहीं सागर में सांसद राज बहादुर सिंह की गाड़ी इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. सांसद राज बहादुर की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं है, पर अब तक इस ओर यातायात विभाग का ध्यान नहीं गया है.

दरअसल सांसद राजबहादुर सिंह की गाड़ी में आगे सिर्फ सांसद का नेम प्लेट लगा हुआ है. जबकि कायदे से गाड़ी के आगे भी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. इस मामले में जब मीडीया ने सांसद राज बहादुर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में नंबर लिखा तो है. आगे नहीं लिखा है तो आज ही लिखवा देंगें.

गौर करने वाली बात है कि देश में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कठोर कानून दंड और चालानी कार्रवाई की जा रही है. पर यहां तो सांसद खुलेआम परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Intro:सागर।एक तरफ देश मे नए व कठोर परिवहन नियम बनाये जा रहे है और उनसे जनता परेशान हो रही है ओर उनपर बड़े बड़े जुर्माने किये जा रहे हैं वही पर भारतीय जनता पार्टी सागर के सांसद राज बहादुर ने अपनी गाड़ी में नंबर लिखबाना भी उचित नही समझते ,जब पत्रकार ने उनसे पूछा तो कहने लगे कि मुझे नही पता कि नंबर नही लिखा आज ही नंबर लिखबाते हैं। सही है पुलिस या प्रशासन राजनेताओं पर कार्यवाही करने से बचती है जबकि आम जनता के लिए सभी नियम कानून है
बाइट -राजबहादुर सिंह सांसद सागरBody:सागर।एक तरफ देश मे नए व कठोर परिवहन नियम बनाये जा रहे है और उनसे जनता परेशान हो रही है ओर उनपर बड़े बड़े जुर्माने किये जा रहे हैं वही पर भारतीय जनता पार्टी सागर के सांसद राज बहादुर ने अपनी गाड़ी में नंबर लिखबाना भी उचित नही समझते ,जब पत्रकार ने उनसे पूछा तो कहने लगे कि मुझे नही पता कि नंबर नही लिखा आज ही नंबर लिखबाते हैं। सही है पुलिस या प्रशासन राजनेताओं पर कार्यवाही करने से बचती है जबकि आम जनता के लिए सभी नियम कानून है
बाइट -राजबहादुर सिंह सांसद सागरConclusion:जहां देश में एक तरफ यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कठोर कानून दंड का प्रावधान और चार्लाइन कार्रवाई लगातार सुर्खियों में है वही सागर के सांसद महोदय राजबहादुर सिंह खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए दरअसल सागर सांसद राजबहादुर सिंह की गाड़ी में आगे सिर्फ सांसद का नेम प्लेट लगा हुआ था जबकि कायदे से गाड़ी के आगे भी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है जब ईटीवी संवाददाता ने सांसद जी से नियमानुसार नंबर प्लेट ना होने की बात कही तो पहले तो उन्होंने मामले में अनजान बनने की कोशिश की और फिर मुस्कुराते हुए नंबर प्लेट जल्दी ही लगवाने की बात की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.