सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक और मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने चिर परिचित अंदाज में जहां आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में एक लाख वोट से जीत की भविष्यवाणी की है, तो वहीं विरोधियों को सलाह दी है कि समझदारी इसी में है कि उन्हें निर्विरोध जिता दें और क्षेत्र का भला करें. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के पटना बुजुर्ग गांव में 162 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कैथ मध्यम सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
गोपाल भार्गव ने की जीत की भविष्यवाणी: रहली विधानसभा के पटना बुजुर्ग गांव में सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने मौजूद जनता से समझदारी का परिचय देने की बात करते हुए कहा कि "जो लोग गलती कर रहे हैं और मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें चाहिए कि वह मुझे निर्विरोध जिता दें और क्षेत्र का भला करें. चुनाव का परिणाम क्या है, भगवान की कृपा से मुझे मालूम है. अभी हम 70-80 हजार वोट से आगे चल रहे हैं और 2 महीने में एक लाख वोट से आगे हो जाएंगे. मैंने सभी काम निष्काम भाव से किए हैं, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि समझदारी का परिचय दें."
विरोधियों पर गोपाल भार्गव का बड़ा हमला: मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस और दूसरे नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि "वैसे तो इन लोगों को गलती नहीं करना चाहिए, लेकिन ऊपर से पैसा मिल रहा है, फंड मिल रहा है, तो खाओ पियो जो कुछ है. मैंने पूछा कि तुम्हें पता है कि क्या हाल होना है, क्यों चुनाव लड़ रहे हो, तो बोले जान पहचान हो जाती है. इसके बाद मैंने कहा कि सिर्फ जान पहचान के लिए लड़ रहे हो तो बोले, खर्चा भी मिल जाता है."
Must Read: |
1985 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं गोपाल भार्गव: जहां तक गोपाल भार्गव की बात करें तो वे 1985 से लगातार रहली विधानसभा से चुनाव जीते आ रहे हैं, अब तक वह 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और 3 और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उनका कहना है कि "मेरे गुरू का आदेश हुआ है कि अभी 3 चुनाव और लड़ो."