सागर। जिले के जैसीनगर थाना इलाके के तेंदूडाबर गांव की पेयजल की समस्या का निदान करने वाले एक मात्र कुएं की सफाई दो युवकों को भारी पड़ी. कुएं की सफाई करने उतरे गांव के दो नौजवानों की मौत हो गयी. दरअसल, कुएं में गांव के कुछ लोगों की मोटर डाली हुई थी. इसी बीच लाइट आ जाने से कुंए में करंट फैल गया और दोनों युवकों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. (Two youths died electrocution)
कुएं की सफाई के वक्त फैला करंट: जिले के जैसीनगर थाना इलाके के तेंदूडाबर गांव में जलसंकट एक बड़ी समस्या है. खासकर गरमी के मौसम में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है. गरमी के मौसम में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए गांव में एक मात्र सरकारी कुआं है. गांव के लोग इसी कुएं से पीने के लिए पानी भरते हैं. कुएं में मेंढक गिर जाने से गंदगी हो जाने के कारण शुक्रवार को गांव के दो युवक रामकुमार ठाकुर और कृष्ण कुमार यादव सफाई करने के लिए उतरे थे.
अचानक आ गई लाइट : कुएं में गांव के कुछ लोगों ने सबमर्सिबल पंप डाल कर रखे थे. हालांकि जब दोनों युवक कुएं में उतरे तो गांव की लाइट नहीं थी लेकिन कुएं की सफाई के दौरान अचानक लाइट आ गयी और पंप के जरिए कुएं में करंट फैल गया. करंट की चपेट में आने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर फैलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. मृतक कृष्ण कुमार यादव शादीशुदा है और उसकी एक छोटी सी बेटी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
गांव में शोक की लहर: कुएं में सबमर्सिबल पंप में फैले करंट के कारण दोनों की मौत हुई है. गांव के लोगों ने घर तक पानी पहुंचाने के लिए कुएं में मोटर डाल कर रखी थी. जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला जांच में लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई.