सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड की बाथरूम में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. यह कैदी पेटदर्द की शिकायत के बहाने वार्ड में बनी बाथरूम में गया था.काफी देर तक कैदी के बाहर नहीं आने पर जब आवाज लगाई तक इस बात का खुलासा हुआ.
कैदी ने की आत्महत्या: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को सागर केंद्रीय जेल से एक विचाराधीन कैदी बीएमसी के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था.जिसकी उम्र करीब 21 साल के आसपास थी. विचाराधीन बंदी को पेट दर्द की शिकायत थी. मंगलवार को कैदी ने जेल वार्ड के बाथरूम में आत्महत्या कर ली. जेल वार्ड में ड्यूटी कर रहे मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी ने करीब 3:30 बजे सूचना दी.
बाथरूम में की आत्महत्या: मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में सागर केंद्रीय जेल के कैदी भर्ती थे और दो जेल प्रहरी ड्यूटी पर तैनात थे. यह कैदी जेल वार्ड की बाथरूम में करीब तीन बजे गया था काफी देर बाद तक जब वह वापस नहीं आया तो ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी ने बाथरूम के बाहर से उसे आवाज दी और काफी देर तक जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दरवाजे को धक्का देकर खोला और अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए.कैदी ने आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस को दी सूचना: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर एस वर्मा ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इस बात की जानकारी सागर केंद्रीय जेल और पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है.