सागर। मध्य प्रदेश के इकलौते केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के छात्रों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. दरअसल सागर विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित भूगर्भ शास्त्र विभाग के छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक खनन भूविज्ञानी के 26 प्रतिशत पदों पर विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र के छात्रों का चयन हुआ है.
19 पदों में से 5 पर चयन: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. यहां के प्रतिष्ठित भूविज्ञान विभाग (एप्लाइड जियोलॉजी) के छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय खनन ब्यूरो मंत्रालय के सहायक खनन भूविज्ञानी की परीक्षा में शानदार सफलता पाई है. इस परीक्षा में कुल 19 सफल उम्मीदवारों में 5 छात्र सागर विश्वविद्यालय के व्यावहारिक भूगर्भ विज्ञान के होनहार छात्र हैं.
ये भी पढ़ें: |
किसका हुआ चयन: सागर विश्वविद्यालय के सफल छात्रों में अभिषेक तिवारी, संदीप कुमार बर्मन, अखिलेश अग्रवाल, गरिमा सिंह और रितु पटेल हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
पूरी दुनिया में छाये हैं विभाग के छात्र: सागर विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग की बात करें तो अपनी स्थापना के समय से ही भूविज्ञान विभाग के छात्र देश और दुनिया में छाए हुए हैं. भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हेरेल थॉमस ने बताया कि यूपीएससी के जारी परिणाम में 26% से अधिक सीटों पर विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के छात्रों ने सफलता हासिल की है. यह प्रदेश के साथ विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
कुलपति ने दी बधाई: छात्रों की सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जब हम विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की जयंती पर गौर उत्सव मनाने जा रहे हैं तब छात्रों की सफलता ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है.