सागर। मौका था सुरखी विधानसभा के जैसीनगर विकासखंड की बहुप्रतीक्षित जेरा सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन का.. और इस खास मौके को स्थानीय विधायक और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई और सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष ने और खास बना दिया. दरअसल सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे तो उन्होंने खुद जेसीबी चलाकर निर्माण कार्य की शुरूआत की. आमतौर पर ऐसे मौकों पर नेतागण सिर्फ एक कुदाल चलाकर रस्म अदायगी करते हैं, लेकिन पेशे से इंजीनियर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपना हुनर दिखाया, तो कार्यक्रम में मौजूद लोग उनका अंदाज देखकर दंग रह गए.
सागर जिला पंचायत अध्यक्ष का अनोखा अंदाज: वैसे तो सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत किसी पहचान के मोहताज नहीं है, अपने छोटे भाई राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की राजनीतिक सफलता के पीछे इन्हीं का दिमाग और मैनेजमेंट माना जाता है. पेशे से सरकारी इंजीनियर रहे हीरा सिंह राजपूत अब सागर जिला पंचायत के नाते जनप्रतिनिधि के तौर पर जाने जाते हैं, जनप्रतिनिधि के तौर पर उनके अलग-अलग अंदाज देखने को भी मिलते हैं. ऐसे ही उनका एक अनोखा अंदाज सोमवार को देखने मिला, जब वह जैसीनगर की बहुप्रतीक्षित जेरा सिंचाई परियोजना का निर्माण करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने भूमिपूजन के बाद खुद जेसीबी चला कर सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उनका यह अंदाज देख कार्यक्रम में मौजूद अफसर और अन्य लोग दंग रह गए. गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा के जैसीनगर तहसील की बहु प्रशिक्षित जेरा सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य काफी लंबे समय बाद शुरू हो सकी है, स्थानीय किसान पिछले कई सालों से लंबित पड़ी इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग कर रहे थे. लंबे इंतजार के बाद सोमवार को वह दिन आया, जब सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन हुआ और भूमि पूजन में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने जेसीबी चलाकर से यादगार बना दिया.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
किसानों को दिया जाएगा उचित मुआवजा: गौरतलब है जैसीनगर क्षेत्र की सिंचाई की समस्या हल करने लंबे समय से जेरा सिंचाई परियोजना की मांग चली आ रही थी. अब लगभग पौने दो सौ करोड़ की लागत की सिंचाई परियोजना से जैसीनगर तहसील के 23 गांव के किसान लाभान्वित होंगे, जिसमें पाइप लाइन बिछाकर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को हीरासिंह राजपूत ने आश्वासन दिया कि "आप लोग चिंतित ना हो, आप सभी को शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाई जाएगी. साथ ही इस परियोजना के बनने से क्षेत्र के हजारों किसानों को लाभ होगा."