सागर। एमपी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर दीपक आर्य पर तरह-तरह के आरोप लगाए और अपशब्द कहे. हालांकि ये प्रदर्शन पूर्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र नरयावली के जग्गू यादव हत्याकांड के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने और नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों की बुनियादी समस्याओं को लेकर हुआ था. जिसमें सागर कलेक्टर कार्यालय के घेराव का आयोजन किया था. भारी संख्या में कांग्रेसी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को खरी खटी सुनाने के साथ अपशब्द भी कहे.
जमकार की नारेबाजी: प्रदर्शन के पूर्व सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय पहलवान बब्बा मन्दिर के समीप से एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी मैं अपने संबोधन में जिला कलेक्टर दीपक आर्य को खरी-खरी सुनाई. जोश में कलेक्टर को अपशब्द कहने से भी नहीं चूके. कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए.
MP: आरोपी BJP नेता के होटल पर कार्रवाई, 7 सेकंड में ऐसे हुआ जमींदोज.. VIDEO
क्या कहा पूर्व मंत्री ने: अपने संबोधन में पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी तमाम मर्यादा भूल गए. उन्होंने अपने संबोधन में कलेक्टर को अपशब्द भी कहे. उन्होंने कहा कि " आज आजीविका मिशन के ठेके हो रहे हैं, आज आगनवाड़ी के ठेके हो रहे हैं. आज हर तरह के छोटे-छोटे ठेके हो रहे हैं. यह कलेक्टर उल्लू का पट्ठा कहता है. यह क्या करता है. इसको ठेका दो, इसको ठेका दो. यह कलेक्टर का काम है क्या? तू मंत्रियों की चापलूसी करने लगेगा. मुख्यमंत्री की चापलूसी करने लगेगा. यह कहां का नियम है. किस नियम में यह लिखा है. किस कानून में लिखा है. विकास यात्रा चलाते हो, विकास यात्रा के नाम पर शासन के स्पष्ट निर्देश है कि, शासन का प्रतिनिधि अगुआई करेगा. आपने निकाल दिया कि विधायकों के परामर्श से विकास यात्रा निकाली जाएंगी, तो क्या पिताजी पैसा देंगे".