ETV Bharat / state

Shivraj Slam Kamal Nath: शिवराज का कमलनाथ का बुंदेली तंज, बोले- 15 साल में सरकार बनाई, 15 महीने में चूम-चूमकर मार डाली - सागर में शिवरज का बुंदेली अंदाज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले के देवरी पहुंचे. यहां उनका बुंदेली अंदाज देखने मिला. बुंदेली अंदाज में सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा.

MP Election 2023
सीएम शिवराज और कमलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:45 PM IST

शिवराज का कमलनाथ पर तंज

सागर। बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुंदेली अंदाज में नजर आए. सागर जिले के देवरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में सभा करने पहुंचे शिवराज सिंह ने अपने चित परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कमलनाथ को रोने वाला मुख्यमंत्री बताया और कहा कि जब उनकी 15 महीने की सरकार आई, तो वह पैसे ना होने का रोना रोते रहे. उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. अगर इच्छा सकती हो तो पैसे की व्यवस्था हो जाती है.

वहीं उन्होंने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर बुंदेली अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई और 15 महीने में चूम-चूम कर मार डाली. शिवराज सिंह यहां लाडली बहना योजना के जरिए महिला मतदाताओं को रिझाते हुए नजर आए.

बुंदेली में संबोधित कर जीता दिल: सागर जिले के देवरी में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुंदेली कहावतें और बोली का उपयोग करते हुए मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "मैं पूछता हूं कि कांग्रेस ने कभी आप लोगों के खाते में पैसे दिए हैं, क्या.. धेल नहीं दिया है. कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने, तो रोते रहते थे कि मैं क्या करूं मेरे पास पैसा नहीं है. मामा खजाना खाली कर गया, पैसा नहीं है तो किसने कहा था कि मुख्यमंत्री बन जाओ. तुमसे किसी ने कहा था कि क्या मुख्यमंत्री बन जाओ.

आप लोग एक बात बताओ कि क्या रोने वाला मुख्यमंत्री अच्छा लगता है. यह तो कोई भी बोल देगा कि मेरे पास पैसा नहीं है, मैं क्या करूं मेरी सरकार नहीं है. मैं आज देवरी की भरी सभा में कह रहा हूं कि मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है. मेरे ऊपर देवी मां की कृपा है. जहां चाह होती है, वहां राह अपने आप बन जाती है. दिल में तड़प होती है, तो पैसे का इंतजाम हो जाता है. आज कांग्रेस वाले चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं कि यह बहनों के खाते में पैसे डालेगा. यह वही कांग्रेस और कमलनाथ है, जिसने 15 साल में सरकार बनाई और 15 महीने भी नहीं चल पाए. 15 साल में मोड़ा भओ और चूमचूम के मार डाला. कमलनाथ कहते हैं कि मेरा क्या गुनाह था कि मेरी सरकार गिरा दी. मैं बता देना चाहता हूं कि कमलनाथ की सरकार करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार थी. इन्होंने बैगा और सहरिया आदिवासी महिलाओं को मिलने वाले 1000 रुपए रोकने का काम किया. संबल योजना को बंद करने का काम किया.

यहां पढ़ें...

पूरे संबोधन में कई बार बोली बुंदेली: शिवराज सिंह अपनी भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ महीनों से उन्होंने अपना अंदाज भी बदल दिया है. पहले शिवराज सिंह एक जगह खड़े होकर भाषण देते थे, लेकिन अब वह मंच पर चलते फिरते भाषण देते हैं और जनता से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में जब आज शिवराज सिंह बुंदेलखंड में देवरी में सभा को संबोधित कर रहे थे, तो लोगों को जोड़े रखने के लिए उन्होंने कई बार बुंदेली बोली और कई बुंदेली कहावतों का अपने संबोधन में उपयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहतरीन तरीके से बुंदेली बोल लेते हैं.

शिवराज का कमलनाथ पर तंज

सागर। बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुंदेली अंदाज में नजर आए. सागर जिले के देवरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में सभा करने पहुंचे शिवराज सिंह ने अपने चित परिचित अंदाज में सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कमलनाथ को रोने वाला मुख्यमंत्री बताया और कहा कि जब उनकी 15 महीने की सरकार आई, तो वह पैसे ना होने का रोना रोते रहे. उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. अगर इच्छा सकती हो तो पैसे की व्यवस्था हो जाती है.

वहीं उन्होंने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर बुंदेली अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई और 15 महीने में चूम-चूम कर मार डाली. शिवराज सिंह यहां लाडली बहना योजना के जरिए महिला मतदाताओं को रिझाते हुए नजर आए.

बुंदेली में संबोधित कर जीता दिल: सागर जिले के देवरी में चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुंदेली कहावतें और बोली का उपयोग करते हुए मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "मैं पूछता हूं कि कांग्रेस ने कभी आप लोगों के खाते में पैसे दिए हैं, क्या.. धेल नहीं दिया है. कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने, तो रोते रहते थे कि मैं क्या करूं मेरे पास पैसा नहीं है. मामा खजाना खाली कर गया, पैसा नहीं है तो किसने कहा था कि मुख्यमंत्री बन जाओ. तुमसे किसी ने कहा था कि क्या मुख्यमंत्री बन जाओ.

आप लोग एक बात बताओ कि क्या रोने वाला मुख्यमंत्री अच्छा लगता है. यह तो कोई भी बोल देगा कि मेरे पास पैसा नहीं है, मैं क्या करूं मेरी सरकार नहीं है. मैं आज देवरी की भरी सभा में कह रहा हूं कि मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है. मेरे ऊपर देवी मां की कृपा है. जहां चाह होती है, वहां राह अपने आप बन जाती है. दिल में तड़प होती है, तो पैसे का इंतजाम हो जाता है. आज कांग्रेस वाले चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं कि यह बहनों के खाते में पैसे डालेगा. यह वही कांग्रेस और कमलनाथ है, जिसने 15 साल में सरकार बनाई और 15 महीने भी नहीं चल पाए. 15 साल में मोड़ा भओ और चूमचूम के मार डाला. कमलनाथ कहते हैं कि मेरा क्या गुनाह था कि मेरी सरकार गिरा दी. मैं बता देना चाहता हूं कि कमलनाथ की सरकार करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार थी. इन्होंने बैगा और सहरिया आदिवासी महिलाओं को मिलने वाले 1000 रुपए रोकने का काम किया. संबल योजना को बंद करने का काम किया.

यहां पढ़ें...

पूरे संबोधन में कई बार बोली बुंदेली: शिवराज सिंह अपनी भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ महीनों से उन्होंने अपना अंदाज भी बदल दिया है. पहले शिवराज सिंह एक जगह खड़े होकर भाषण देते थे, लेकिन अब वह मंच पर चलते फिरते भाषण देते हैं और जनता से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में जब आज शिवराज सिंह बुंदेलखंड में देवरी में सभा को संबोधित कर रहे थे, तो लोगों को जोड़े रखने के लिए उन्होंने कई बार बुंदेली बोली और कई बुंदेली कहावतों का अपने संबोधन में उपयोग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहतरीन तरीके से बुंदेली बोल लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.