सागर। जिले के बिलहरा कस्बे में एक डॉगी कपल की सगाई की चर्चा चारों तरफ है. इनकी सगाई की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. बिलहरा कस्बे में रहने वाले मंदे यादव के यहां एक डॉगी है. जिसको मंदे यादव भरपूर प्यार करते हैं, लेकिन इनकी डॉगी का दिल बिलहरा के ही हलीम खान के डॉगी पर आ गया है. दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए है. आमतौर पर डॉगी कपल की शादी के मामले देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन बिलहरा में हो रही इस अनोखी शादी के बारे में कहा जा रहा है कि डॉगी कपल हमेशा एक साथ रहता था. दोनों के मालिक इतने परेशान हो गए थे कि उनको अलग-अलग नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में दोनों मालिकों ने आपस में रजामंदी से दोनों की सगाई करा दी और अब नवरात्रि में धूमधाम से शादी कराई जाएगी.
धूमधाम से होगी शादी: आलम ये है कि दोनों 24 घंटे एक साथ रहना चाहते हैं और एक जहां पहुंचता है, वहीं ठिकाना दूसरे का होता है. ऐसी स्थिति में दोनों डॉगी मालिकों ने मिलकर सोचा कि ऐसा ना हो एक दूसरे के प्यार में पागल डॉगी भाग जाएं. इसलिए दोनों की शादी कराने का फैसला किया और शादी भी बड़े धूमधाम से कराए जाने की तैयारी हो रही है. सगाई का कार्यक्रम हो चुका है और नवरात्रि के मौके पर दोनों का ब्याह रचाया जाएगा. जिसमें शादी के कार्ड से लेकर बैंड बाजा बारात और सब कुछ देखने मिलेगा. डॉगी कपल का शादी का जो विचार आया है. वह इसलिए भी आया है कि दोनों परिवार अपने अपने डॉगी से बहुत प्यार करते हैं और परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. इसलिए दोनों की शादी भी किसी परिवार के सदस्य की तरह कराई जा रही है.
एमपी की अनोखी शादी और डॉग से जुड़ी मिलती-जुलती ये खबरें जरुर पढ़ें |
निमंत्रण भी मिलेगा बारात भी सजेगी: डॉगी कपल की सगाई के बाद अब नवरात्रि के मौके पर दोनों की शादी की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस अनोखी शादी के लिए निमंत्रण पत्रिका भी छपवा ही जा रही है, तो धूमधाम से बारात निकालने की तैयारी भी की जा रही है. बैंड बाजा भी होगा और जमकर आतिशबाजी और नाच गाना भी होगा. बारात में जो बाराती शामिल होंगे. उनके लिए स्वादिष्ट खाना भी परोसा जाएगा और शादी की तमाम रस्में निभाकर दोनों की शादी भी की जाएगी. फिलहाल डॉगी कपल की सगाई के बाद दोनों परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन प्यार में पागल दोनों डॉगी कपल अब शादी के इंतजार में पागल हैं.