ETV Bharat / state

गांव की लड़की को लेकर मजाक करना पड़ा भारी, लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या - सागर में युवक की हत्या

Sagar Murder News: सागर जिले में लड़की को लेकर हुए मजाक में एक युवक की हत्या हो गई. दूसरे युवक ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी.

Sagar Murder News
सागर में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 10:01 PM IST

सागर में युवक की हत्या

सागर। जिले के महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव में एक लड़की का मजाक बनाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को घटी इस घटना के बाद युवक के परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल नरसिंहपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह एक लड़की को लेकर दो युवकों के बीच हुई मजाक बतायी जा रही है. जिसको लेकर गांव के ही लोगों ने एक राय होकर मृतक युवक पर लाठियों और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

क्या है मामला

महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम से थाना इलाके के एक युवक की लक्ष्मीनारायण अस्पताल में मौत होने की सूचना थाना पर मिली थी. सूचना पर महाराजपुर थाना का पुलिस बल नरसिंहपुर पहुंचा और फरियादी घनश्याम लोधी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस को घनश्याम लोधी ने बताया कि वह महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव का रहने वाला है और खेती किसानी का काम करता है. 12 जनवरी को वह निजी काम से नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा गया था और करीब 6 बजे शाम को वापस घर आया. जहां मैंने मेरे घर के सामने तिराहे पर देखा कि गांव का ही भीकमसिंह लोधी हाथ में डंडा लेकर मेरे लड़के दशरथ लोधी उर्फ छोटू लोधी को लगातार मार रहा था.

इसके साथ ही दुर्गेश लोधी अपने घर से लाठी लेकर आया और मेरे लड़के दशरथ को सिर में लाठी मारी. अकेले लड़के पर लाठियों से लगातार हमला होता देखकर मैं और देवराज बीच बचाव करने पहुंचे, तो भीकम सिंह लोधी के घर से छत्तरसिंह लोधी और हाकम सिंह लोधी भी लाठियां लेकर आ गये. छत्तर सिंह लोधी ने मेरे सिर के पीछे लाठी मारी और बीच-बचाव कर रहे देवराज को भी भीकमसिंह और हाकमसिंह ने लाठियां मारी. जिससे देवराज के बाये कान और सिर पर गंभीर चोटें आयी. दुर्गेश और भीकमसिंह जिस बेरहमी से मेरे लड़के दशरथ के सिर पर लाठियां मार रहे थे, वो उसकी जान लेना चाहते थे. लगातार सिर पर हमले के कारण दशरथ के मुंह से खून गिरने लगा और दशरथ वहीं बेहोश होकर गिर गया.

sagar murder news
युवक की हुई हत्या

लड़की को लेकर हुआ था विवाद

गांव के देवेन्द्र लोधी और महेश लोधी घटनास्थल पर मौजूद थे, जिसने पूरा घटनाक्रम देखा. दशरथ को बेरहमी से लाठियों से पीटने के बाद दुर्गेश और भीकमसिंह ये कहते हुए चले गए कि आज के बाद मजाक किया, तो जान से खत्म कर देंगे. हम लोगों ने तत्काल बेहोश पडे़ दशरथ को देवेन्द्र और महेश लोधी की मदद से उठाया और गांव के बृजेश लोधी की बुलेरो से दशरथ और देवराज को इलाज के लिये तेंदूखेड़ा अस्पताल लेकर गये. जहां से दशरथ की हालत खराब होने पर उसे नरसिंहपुर रेफर कर दिया. हम लोग दशरथ को लक्ष्मीनारायण अस्पताल नरसिंहपुर लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दशरथ की मौत हो गई. मुझे गांव के कृष्णपाल लोधी ने बताया था कि दशरथ और दुर्गेश की एक लड़की को लेकर मजाक चल रहा था. जिस बात पर दुर्गेश भड़क गया और उसने दशरथ के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया.

चार लोगों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में फरियादी घनश्याम लोधी की रिपोर्ट पर चार लोगों पर महाराजपुर थाना में धारा 302,323,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन चार आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया और अन्य दो की तलाश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

सागर में युवक की हत्या

सागर। जिले के महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव में एक लड़की का मजाक बनाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को घटी इस घटना के बाद युवक के परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल नरसिंहपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह एक लड़की को लेकर दो युवकों के बीच हुई मजाक बतायी जा रही है. जिसको लेकर गांव के ही लोगों ने एक राय होकर मृतक युवक पर लाठियों और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

क्या है मामला

महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम से थाना इलाके के एक युवक की लक्ष्मीनारायण अस्पताल में मौत होने की सूचना थाना पर मिली थी. सूचना पर महाराजपुर थाना का पुलिस बल नरसिंहपुर पहुंचा और फरियादी घनश्याम लोधी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस को घनश्याम लोधी ने बताया कि वह महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव का रहने वाला है और खेती किसानी का काम करता है. 12 जनवरी को वह निजी काम से नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा गया था और करीब 6 बजे शाम को वापस घर आया. जहां मैंने मेरे घर के सामने तिराहे पर देखा कि गांव का ही भीकमसिंह लोधी हाथ में डंडा लेकर मेरे लड़के दशरथ लोधी उर्फ छोटू लोधी को लगातार मार रहा था.

इसके साथ ही दुर्गेश लोधी अपने घर से लाठी लेकर आया और मेरे लड़के दशरथ को सिर में लाठी मारी. अकेले लड़के पर लाठियों से लगातार हमला होता देखकर मैं और देवराज बीच बचाव करने पहुंचे, तो भीकम सिंह लोधी के घर से छत्तरसिंह लोधी और हाकम सिंह लोधी भी लाठियां लेकर आ गये. छत्तर सिंह लोधी ने मेरे सिर के पीछे लाठी मारी और बीच-बचाव कर रहे देवराज को भी भीकमसिंह और हाकमसिंह ने लाठियां मारी. जिससे देवराज के बाये कान और सिर पर गंभीर चोटें आयी. दुर्गेश और भीकमसिंह जिस बेरहमी से मेरे लड़के दशरथ के सिर पर लाठियां मार रहे थे, वो उसकी जान लेना चाहते थे. लगातार सिर पर हमले के कारण दशरथ के मुंह से खून गिरने लगा और दशरथ वहीं बेहोश होकर गिर गया.

sagar murder news
युवक की हुई हत्या

लड़की को लेकर हुआ था विवाद

गांव के देवेन्द्र लोधी और महेश लोधी घटनास्थल पर मौजूद थे, जिसने पूरा घटनाक्रम देखा. दशरथ को बेरहमी से लाठियों से पीटने के बाद दुर्गेश और भीकमसिंह ये कहते हुए चले गए कि आज के बाद मजाक किया, तो जान से खत्म कर देंगे. हम लोगों ने तत्काल बेहोश पडे़ दशरथ को देवेन्द्र और महेश लोधी की मदद से उठाया और गांव के बृजेश लोधी की बुलेरो से दशरथ और देवराज को इलाज के लिये तेंदूखेड़ा अस्पताल लेकर गये. जहां से दशरथ की हालत खराब होने पर उसे नरसिंहपुर रेफर कर दिया. हम लोग दशरथ को लक्ष्मीनारायण अस्पताल नरसिंहपुर लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दशरथ की मौत हो गई. मुझे गांव के कृष्णपाल लोधी ने बताया था कि दशरथ और दुर्गेश की एक लड़की को लेकर मजाक चल रहा था. जिस बात पर दुर्गेश भड़क गया और उसने दशरथ के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया.

चार लोगों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में फरियादी घनश्याम लोधी की रिपोर्ट पर चार लोगों पर महाराजपुर थाना में धारा 302,323,506,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन चार आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया और अन्य दो की तलाश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jan 15, 2024, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.