सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह रविवार देर शाम रहली पहुंचे. जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "जिन लोगों ने पाप कर राज करने का प्रयास किया, वो कभी सफल नहीं हुए हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के लाडली बहना को 3 हजार रुपए देने के एलान पर कहा कि "मामू की बात पर हम तब भरोसा करें, जब वह चुनाव के पहले 3 हजार रुपए बहनों को दें." जयवर्धन सिंह ने सागर जिले के तीनों मंत्रियों की गुटबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि "एक मंत्री शिवराज भाजपा के हैं, तो दूसरे महाराज भाजपा के और तीसरे मंत्री नाराज भाजपा के हैं."
पाप करके राज करने का प्रयास सफल नहीं होता: मीडिया से चर्चा के दौरान जयवर्धन सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "जिन लोगों ने पाप करके राज करने का प्रयास किया है, वो कभी सफल नहीं हुआ. आप चाहे रामायण देख लो, महाभारत देख लो, पाप करने वालों का राज सफल नहीं रहा है. इसी तरह से पाप करके मध्यप्रदेश में भाजपाा ने सरकार बनायी और साढे तीन साल की सरकार में हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान और महिलाएं परेशान हैं. जैसा माहौल कर्नाटक चुनाव में था. आज वैसा ही माहौल मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही हर भाजपा के खिलाफ माहौल है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है."
शिवराज की 3 हजार की घोषणा पर नहीं भरोसा: जयवर्धन सिंह से सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना में 3 हजार रूपए दिए जाने का एलान किया है तो जयवर्धन सिंह ने कहा कि "शिवराज सिंह मामा नहीं मामू हैं, पहले तो लाडली बहना योजना में सबको एक हजार मिलने की बात कही और फिर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दी. शर्ते ऐसी कि सर्वे किया जाएगा, पक्का घर है तो लाभ नहीं मिलेगा, पेंशन मिल रही है तो 400 रूपए मिलेंगे. हम तो तब मानें जब चुनाव के पहले शिवराज सिंह बहनों की तीन हजार रूपए देंगे."
पढ़ें ये खबरें....
|
सागर के मंत्रियों की गुटबाजी पर तंज: जयवर्धन सिंह ने कहा कि "गोपाल भार्गव भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. 40 साल से विधायक हैं और बहुत बार मंत्री रहे लेकिन अफसोस की बात है कि जबसे सिंधिया भाजपा में आये हैं, तो भाजपा में गुटबाजी चरमसीमा पर पहुंच गई है. पहले तो गोपाल भार्गव वरिष्ठ भाजपा में आते थे, लेकिन अब चर्चा यह है कि सागर जिले में तीन गुट के मंत्री हैं. शिवराज भाजपा के भूपेंद्र सिंह, महाराज भाजपा के गोविंद सिंह और नाराज भाजपा के गोपाल भार्गव हैं. इसमें इनकी अब क्या दशा हो गई है. भाजपा में यह हम सब जानते हैं. कैबिनेट में झगड़े हो रहे हैं, किसकी सुनवाई हो रही, किसकी नहीं हो रही है. कहीं न कहीं आज के समय भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है जो गुटबाजी का प्रकोप कहीं और था वो भाजपा में फैल गया है."