सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं और राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बुंदेलखंड के दिग्गज मंत्रियों को घेरने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. खासकर युवा कांग्रेस मंत्रियों को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में घेरने की तैयारी कर रही है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने तय किया है कि सबसे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में प्रदर्शन किया जाएगा और महाकाल लोक और सिंहस्थ घोटाले को लेकर इस्तीफे की मांग की जाएगी. इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा रहली में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह में नकली टीवी उपहार में दिए जाने के मामले पर प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जमीनों की हेराफेरी के मामले में उनके विधानसभा क्षेत्र सुरखी में प्रदर्शन किया जाएगा. युवा कांग्रेस का कहना है कि बुंदेलखंड के तीनों मंत्रियों ने भ्रष्टाचार कर के अकूत संपत्ति बनाई है और जनता के हक का पैसा भ्रष्टाचार में डूब गया है. जनता को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
मंत्रियों के भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक परमार का कहना है कि "बुंदेलखंड के तीनों मंत्री कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. सागर में सबसे ज्यादा प्रताड़ना खुरई विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिल रही है. हम सबसे पहले खुरई में जाकर प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल हमनें तारीख तय नहीं की है और हम प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं. हमारी कोशिश है कि हमारे प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया तो शामिल हों, साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी हम इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं. हम खुरई पहुंचकर उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे जो विपरीत परिस्थितियों में पार्टी का झंडा ऊंचा कर लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके बाद हम मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली और गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में प्रदर्शन करेंगे."
युवा कांग्रेसियों का हौसला करेंगे बुलंद: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने सागर जिले के इन तीनों मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इन विरोध प्रदर्शन में स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के अलावा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी खुरई पहुंचकर युवा कांग्रेसियों का हौसला बढ़ाएंगे. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का कहना है कि "नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के चुनाव आयोग में पेश किए गए हलफनामे में से साफ होता है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. उनके ऊपर सिंहस्थ 2016 और महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने पिछले दिनों राजधानी भोपाल में उनके बंगले पर भी प्रदर्शन किया था. युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद 5 नेताओं के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में प्रकरण भी दर्ज किया गया है. युवा कांग्रेस का कहना है कि खुरई में कांग्रेस नेताओं और युवा कांग्रेसियों को जबरन प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं, हम खुरई पहुंचकर मंत्री की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और इस्तीफे की मांग करेंगे. मंत्री के खिलाफ जांच चल रही है जो उनके मंत्री पद पर रहते हुए प्रभावित हो सकती है."
पढ़ें ये खबरें... |
मंत्री गोपाल भार्गव को घेरने की तैयारी: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रशांत पाराशर ने कहा कि "इसके अलावा रहली विधानसभा और सुरखी विधानसभा में भी युवा कांग्रेस मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में हाल ही में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में बेटियों को नकली टीवी उपहार में दे दी गई थी. इसके अलावा चांदी की पायल के नाम पर गिलेट के पायल थमा दी गई थी. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दान में ससुराल से जमीन मिल रही है, इस तरह से सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनता के हक का पैसा लूटाया जा रहा है."