सागर। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार न बनने से विधायकों के मन की पीड़ा बाहर आने लगी है. शनिवार को डबल लॉक गोदाम के पास धरना तो किसानों की मांगों को लेकर किया गया था, लेकिन बीना विधायक महेश राय ने अपनी पीड़ा भी मंच से बयां कर दी, उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनने की बारी है. सरकार बनने पर राय ने खुद के मंत्री बनाए जाने की भी उम्मीद जताई है, बीजेपी विधायक ने कहा कि बीजेपी नंबर गेम में पीछे रह गई.
महेश राय ने यहां तक कह दिया कि, अब सरकार बनी तो प्रमोशन की उम्मीद है. प्रदेश सरकार के एक पूरे होने पर उन्होंने कहा कि, सरकार से सिंधिया और केपी सिंह भी नाराज हैं. हम अंकगणित के बिल्कुल नजदीक हैं, महेश राय ने कांग्रेस के दो विधायकों के संपर्क में होने की भी बात कही.
कांग्रेस नेता अधिकारियों को कर रहे ब्लैकमेल
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए कांग्रेस नेता बिचौलिया बनकर घूम रहे हैं और ट्रांसफर का भय दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. अभी पच्चीस शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ था, जिनसे ट्रांसफर रुकवाने के लिए 40-40 हजार रुपए मांगे गए.
गोदामों पर बढ़ाई जाएं पीओएस मशीनें
विधायक ने यूरिया को लेकर हो रही परेशानी के बारे में सरकार को सुझाव दिया कि, गोदामों पर पीओएस मशीनें बढ़ाई जाएं, जिससे किसानों को जल्द यूरिया मिल सके. वहीं छोटे किसान को पांच और बड़े किसानों को दस बोरी यूरिया देने की भी वकालत की है. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी ने किया. राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
इस मौके पर कुंवर सिंह, सुनील सीरोठिया, शिवकुमार ठाकुर, घनश्याम साहू, लोकेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, पूरन सिंह, नवीन पालीवाल, मदन राजपूत, परमानंद सोलंकी, विमल अहिरवार मौजूद रहे.