ETV Bharat / state

राजघाट बांध में मिला लापता युवक का शव

राजघाट बांध में एक युवक का शव पानी में तैरता मिला है. युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Dead body found in rajghat dam
राजघाट बांध में मिला शव
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:40 PM IST

सागर। राजघाट बांध पर आज दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश पाए जाने की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले युवक लापता हुआ था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस अभी इस मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

विक्रम सिंह, एएसपी
  • क्या है मामला ?

सागर शहर के राजघाट बांध इलाके में मंगलवार दोपहर लाश मिलने की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा पुलिस चौकी का बल मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव के पास मिले दस्तावेज से युवक की पहचान सागर के शिवाजी नगर वार्ड में रहने वाले अमन तिवारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमन 19 फरवरी से लापता था. अमन के परिजनों ने गोपालगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस को शव की तलाशी के दौरान एक कागज भी बरामद हुआ है,जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर घटना की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है.

  • बांध पर ही एक कार के साथ मिली स्कूटी

राजघाट बांध में जहां युवक का शव पाया गया है, उसी के नजदीक युवक की कार के अलावा एक स्कूटी भी मिली है. स्कूटी मिलने के कारण पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा ने का प्रयास कर रही है. मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच झूलता हुआ नजर आ रहा है.

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया है कि मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. शव को बाहर निकाल लिया गया है. उसके पास से एक कागज भी बरामद हुआ है. संभावना है कि यह सुसाइड नोट हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सागर। राजघाट बांध पर आज दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की लाश पाए जाने की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले युवक लापता हुआ था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस अभी इस मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

विक्रम सिंह, एएसपी
  • क्या है मामला ?

सागर शहर के राजघाट बांध इलाके में मंगलवार दोपहर लाश मिलने की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा पुलिस चौकी का बल मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव के पास मिले दस्तावेज से युवक की पहचान सागर के शिवाजी नगर वार्ड में रहने वाले अमन तिवारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमन 19 फरवरी से लापता था. अमन के परिजनों ने गोपालगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस को शव की तलाशी के दौरान एक कागज भी बरामद हुआ है,जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर घटना की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है.

  • बांध पर ही एक कार के साथ मिली स्कूटी

राजघाट बांध में जहां युवक का शव पाया गया है, उसी के नजदीक युवक की कार के अलावा एक स्कूटी भी मिली है. स्कूटी मिलने के कारण पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा ने का प्रयास कर रही है. मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच झूलता हुआ नजर आ रहा है.

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया है कि मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. शव को बाहर निकाल लिया गया है. उसके पास से एक कागज भी बरामद हुआ है. संभावना है कि यह सुसाइड नोट हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.