सागर। मंदिर की दानपेटी से चोरी करने वाली 12 साल की नाबालिग किशोरी को जमानत मिलने के बाद घर भेज दिया गया है. महिला बाल विकास एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बालिका अपने रहली स्थित घर पहुंची है. शहडोल बाल सुधार गृह से पहले उसे सागर और फिर रहली जाना था, लेकिन रात होने के चलते महिला बाल विकास विभाग और पुलिस की मदद से बालिका को रात में ही कार के जरिए उसके गांव टिकीटोरिया पहुंचाया गया है.
घर पहुंचते ही बह अपने भाई और बहन से मिली तो सभी खुश हो गए. बेटी के घर वापस लौटने पर पिता ने मीडिया और प्रशासन का धन्यवाद किया है.
दरअसल, रहली विधानसभा क्षेत्र में मंदिर की दानपेटी से पेट की आग बुझाने के लिए नाबालिग किशोरी ने मंदिर से 250 रुपये चुराए थे. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.
हालांकि नाबालिग किशोरी की आर्थिक मजबूरी का पता चलते ही कुछ वकीलों ने उसकी जमानत दी. जिसके बाद उसे शहडोल के बाल सुधार गृह से वापस घर लाया गया है.