ETV Bharat / state

मंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किए चेक वितरित - राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ चार लाख रुपये के चेक वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

cheque distribution
चेक वितरित
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:13 AM IST

सागर। जैसीनगर नगर पंचायत में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बैंक लिंकेज प्रोग्राम के तहत महिलाओं को राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा एक करोड़ चार लाख रुपए के चेक वितरित किए गए. इस दौरान महिलाओं ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से अपनी स्थिति में हो रहे सुधार के विषय में बताया, जबकि मंत्री ने क्षेत्र में फैक्ट्री खुलने पर रोजगार मिलने का आश्वासन दिया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड़कर काम करने के लिए कहा.

गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व मंत्री

महिलाओं को मिलेगा काम
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस दौरान महिलाओं को हर गांव में कम से कम 10 स्व-सहायता समूह बनाने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में एक नहीं कई स्व-सहायता समूह होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा अनुसार लगातार आगे बढ़ रही हैं. समूहों ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है. जल्द ही जैसीनगर में फैक्ट्री भी स्थापित होने वाली है, जिसमें समूह की महिलाओं को काम मिलेगा.

47 यात्रियों को मौत के मुंह में ले जाने वाली बस का परमिट रद्दः मंत्री

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 12965 परिवार समूह से जुड़े हैं. यह 20 हजार होना चाहिए. क्षेत्र में आजीविका मिशन के बढ़ते क्षेत्र को देखते हुए जैसीनगर में ही आजीविका मिशन का भवन भी बनवाया गया है, ताकि वहां अधिकारी मौजूद रहे और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मार्गदर्शन मिल सकें.

कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अलावा उनकी पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत मौजूद रहे. साथ ही आजीविका मिशन समूह के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

सागर। जैसीनगर नगर पंचायत में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बैंक लिंकेज प्रोग्राम के तहत महिलाओं को राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा एक करोड़ चार लाख रुपए के चेक वितरित किए गए. इस दौरान महिलाओं ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से अपनी स्थिति में हो रहे सुधार के विषय में बताया, जबकि मंत्री ने क्षेत्र में फैक्ट्री खुलने पर रोजगार मिलने का आश्वासन दिया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जुड़कर काम करने के लिए कहा.

गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व मंत्री

महिलाओं को मिलेगा काम
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस दौरान महिलाओं को हर गांव में कम से कम 10 स्व-सहायता समूह बनाने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में एक नहीं कई स्व-सहायता समूह होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा अनुसार लगातार आगे बढ़ रही हैं. समूहों ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है. जल्द ही जैसीनगर में फैक्ट्री भी स्थापित होने वाली है, जिसमें समूह की महिलाओं को काम मिलेगा.

47 यात्रियों को मौत के मुंह में ले जाने वाली बस का परमिट रद्दः मंत्री

उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 12965 परिवार समूह से जुड़े हैं. यह 20 हजार होना चाहिए. क्षेत्र में आजीविका मिशन के बढ़ते क्षेत्र को देखते हुए जैसीनगर में ही आजीविका मिशन का भवन भी बनवाया गया है, ताकि वहां अधिकारी मौजूद रहे और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मार्गदर्शन मिल सकें.

कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अलावा उनकी पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत मौजूद रहे. साथ ही आजीविका मिशन समूह के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.